Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Container Corporation पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी की आय और मुनाफा दोनों में गिरावट देखने को मिली। इस दौरान आय और मुनाफा 1.6% घटा। इसके साथ ही चौथी तिमाही में EBITDA पर 10% का दबाव देखने को मिला। मार्जिन में भी 2% की कमी नजर आई। हर 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर का ऐलान हुआ है

अपडेटेड May 23, 2025 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
Apollo Tyres पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि टू-व्हीलर शेयरों में मोमेंटम वापस लौटा। इस स्टॉक में 498-504 रुपये का स्तर अहम है

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी की कंपनी JSW स्टील के नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 30% से ज्यादा बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार दिख सकता है। इसके साथ ही अशोक लीलैंड, ग्लेनमार्क समेत वायदा की चार कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन तीनों कंपनियों और वायदा की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Container Corporation और Apollo Tyres सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. SUN PHARMA (GREEN)

Q4 में आय 8.1% बढ़ी जबकि मुनाफा 19% घटा। EBITDA ग्रोथ 22% रही, मार्जिन 3% से ज्यादा बढ़ी। कंपनी को करीब 362 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ


2. GRASIM INDUSTRIES (RED)

Q4 में आय 32% बढ़कर 8,926 करोड़ रुपये रही। Q4 में घाटा 441 करोड़ रुपये से घटकर 288 करोड़ रुपये रहा। EBITDA पर 58% का दबाव, मार्जिन घटकर 2.5% रही

3. CONTAINER CORPORATION (RED)

Q4 में कंपनी की आय और मुनाफा 1.6% घटा। EBITDA पर 10% का दबाव देखने को मिला। मार्जिन भी 2% घटी। हर 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर का ऐलान हुआ है

4. RAMCO CEMENTS (RED)

Q4 में आय 10.5% और मुनाफा 75% घटा। EBITDA पर 23% का दबाव दिखा और मार्जिन घटकर 13.4% रही

5. GSPL (RED)

तिमाही आधार पर कंपनी के नतीजे कमजोर रहे

6. TRENT (GREEN)

इसकी 23 जून से ट्रेंट की सेंसेक्स में होगी एंट्री

7. DWARIKESH SUGAR (GREEN)

Q4 में आय 21% बढ़ी, मुनाफा दोगुना हुआ। EBITDA ग्रोथ 46% रही, मार्जिन भी 4% बढ़ी है

8. MTAR TECHNOLOGIES (GREEN)

Q4 में आय 28% बढ़ी, मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ 87% रही, मार्जिन भी 6% बढ़ी है

9. HINDUSTAN COPPER (GREEN)

ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे हैं लिहाजा शेयर में मोमेंटम दिख सकता है

10. NMDC (GREEN)

ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे हैं लिहाजा शेयर में मोमेंटम दिख सकता है

Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, ITC और Sun Pharma समेत इन शेयरों पर रखें नजर

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. APOLLO TYRES (GREEN)

टू-व्हीलर शेयरों में मोमेंटम वापस लौटा। इस स्टॉक में 498-504 रुपये का स्तर अहम है

2. ANGEL ONE (GREEN)

कैपिटल मार्केट शेयरों में तेजी बरकरार है। इसमें 3050 का अहम स्तर होगा

3. ASTRAL (GREEN)

शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। स्टॉक ने 100DEMA को फिर से पार किया

4. BAJAJ AUTO (GREEN)

टू-व्हीलर शेयरों में तेजी जारी है। शेयर सभी एवरेजेज के ऊपर नजर आया

5. GAIL (GREEN)

इस स्टॉक में मोमेंटम जारी रह सकता है

6. SAIL (GREEN)

मेटल शेयरों में मोमेंटम जारी है। इसमें फ्रेश लॉन्ग बने हैं

7. TVS MOTORS (GREEN)

20DEMA रिवर्सल के बाद दिन की ऊंचाई पर क्लोजिंग हुई है

8. UNITED SPIRITS (GREEN)

20DEMA पर रिवर्सल दिखा। इसमें 1580 थ्रेशहोल्ड प्वाइंट रहेगा

9. APL APOLLO (GREEN)

शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है लिहाजा इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है

10. TATA TECH (GREEN)

20WEMA के ऊपर शेयर नजर आ रहा है इसमें शॉर्ट कवरिंग के संकेत दिख रहे हैं

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: May 23, 2025 8:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।