Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Interglobe Aviation पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि इजरायल, ईरान के बीच युद्धविराम होगा। वहीं इजरायल ने भी ईरान के साथ युद्धविराम की पुष्टि की है। लेकिन ईरान का कहना है कि युद्धविराम पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
Tata Consumer पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर ने मई 2025 के बाद स्लोपिंग चैनल को तोड़ा

Top 20 Stocks Today- पश्चिम एशिया में शांति बहाल होने से क्रूड कीमतो में भारी गिरावट देखने को मिली। कल के ऊपरी शिखर से क्रूड करीब 14% फिसल गया। अगस्त 2022 के बाद की ब्रेंट में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखने को मिली। ब्रेंट का भाव 70 डॉलर के नीचे आया। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और सीमेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Interglobe Aviation और Tata Consumer सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) IOC (GREEN)

कल के हाई से क्रूड करीब 14% गिरा। ब्रेंट का भाव $69 के नीचे फिसला। ब्रेंट का भाव 12 जून के बाद $69 के नीचे पहुंचा


2) HPCL (GREEN)

कल के हाई से क्रूड करीब 14% गिरा। ब्रेंट का भाव $69 के नीचे फिसला। ब्रेंट का भाव 12 जून के बाद $69 के नीचे पहुंचा

3) INTERGLOBE AVIATION (GREEN)

ट्रंप ने कहा इजरायल, ईरान के बीच युद्धविराम होगा। इजरायल ने ईरान के साथ युद्धविराम की पुष्टि की। वहीं ईरान का कहना है कि युद्धविराम पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है

4) PIDILITE INDUSTRIES (GREEN)

कल के हाई से क्रूड करीब 14% गिरा। ब्रेंट का भाव $69 के नीचे फिसला। ब्रेंट का भाव 12 जून के बाद $69 के नीचे पहुंचा

5) INFOSYS (GREEN)

ट्रंप ने कहा इजरायल, ईरान के बीच युद्धविराम होगा। इजरायल ने ईरान के साथ युद्धविराम की पुष्टि की। वहीं ईरान का कहना है कि युद्धविराम पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है

6) WIPRO (GREEN)

ट्रंप ने कहा इजरायल, ईरान के बीच युद्धविराम होगा। इजरायल ने ईरान के साथ युद्धविराम की पुष्टि की। वहीं ईरान का कहना है कि युद्धविराम पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है

7) METRO BRANDS (GREEN)

कंपनी ने इग्लैंड के C.&J. क्लार्क इंटरनेशनल के साथ करार किया। क्लार्क के फुटवियर, एक्सेसरीज की बिक्री के लिए करार किया

8) TATA MOTORS (GREEN)

कंपनी ने हैरियर EV की बुकिंग 2 जुलाई से शुरू की। हैरियर EV की कीमत 21.49 लाख से शुरू हो रही है

9) L&T (GREEN)

ट्रंप ने कहा इजरायल, ईरान के बीच युद्धविराम होगा। इजरायल ने ईरान के साथ युद्धविराम की पुष्टि की। वहीं ईरान का कहना है कि युद्धविराम पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है

10) ADANI PORTS (GREEN)

ट्रंप ने कहा इजरायल, ईरान के बीच युद्धविराम होगा। इजरायल ने ईरान के साथ युद्धविराम की पुष्टि की। वहीं ईरान का कहना है कि युद्धविराम पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है

Stocks to Watch: 24 जून को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. TATA CONSUMER

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। शेयर ने मई 2025 के बाद स्लोपिंग चैनल को तोड़ा

2. CAMS

शेयर 4220 के पार निकला तो शेयर में तेजी की उम्मीद है

3. EICHER MOTORS

शेयर 2 महीनों की ऊंचाई पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

4. ETERNAL

शेयर का भाव 20DEMA के ऊपर कायम लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है

5. HINDALCO

शेयर मई के बाद सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

6. KOTAK BANK

शेयर 8 मई के बाद सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ

7. OBERIO REALITY

10DEMA के साथ एक बुलिश फ्लैग बना है जो बेस के रूप में काम कर रहा है। इसका OI पैटर्न मजबूत है

8. PI INDUSTRIES

मिड रेंज रिवर्सल स्टॉक है और इसने मजबूत क्लोज दिया है

9. PNB HOUSING

शेयर में 50DEMA से रिवर्सल देखने को मिला

10.SBI LIFE

शेयर 1065 के पार निकला तो शेयर में तेजी की उम्मीद है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।