Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- MARUTI SUZUKI पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की आज अहम बोर्ड बैठक होगी। सुजुकी मोटर को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने की मंजूरी देंगे। वहीं इन्होंने TILAKNAGAR INDUSTRIES पर RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि प्रोमोटर अमित दहानुकर ने 30 लाख शयेर 252.68 के भाव पर बेचे हैं
REC पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल देते हुए कहा है कि IREDA का IPO 39 गुना सब्सक्राइब हुआ। जिससे इस शेयर में भी तेजी संभव है
Top 20 Stocks Today-क्रूड रिकवरी मोड में नजर आ रहा है। ब्रेंट का भाव $80 के पार निकला है। US की इन्वेंटरी अनुमान से ज्यादा बढ़ी है। OPEC+ की बैठक 30 नवंबर को होगी। बाजार को उत्पादन में कटौती की उम्मीद है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MARUTI SUZUKI और REC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) LUPIN (Green)
Canagliflozin टैबलेट को US FDA से सैद्धांतिक मंजूरी मिली। Canagliflozin टैबलेट टाइप-2 डायबिटीज की दवा है
2) PRESTIGE ESTATE PROJECTS (Green)
कंपनी ने बेंगलुरू में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया। रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट से 550 करोड़ की आय का अनुमान है
3) MARUTI SUZUKI (Green)
कंपनी की आज अहम बोर्ड बैठक होगी। सुजुकी मोटर को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने की मंजूरी देंगे। गुजरात प्लांट सौदे के तहत शेयर जारी होने हैं
4) KHADIM INDIA (Green)
कन्वर्टिबल इक्विटी शेयर वारंट जारी करने पर बौर्ड की बैठक आज होगी। कंपनी की प्रेफरेंशियल आधार पर वारंट जारी करने की योजना है
5) TILAKNAGAR INDUSTRIES (RED)
प्रोमोटर अमित दहानुकर ने 30 लाख शयेर 252.68 के भाव पर बेचे हैं
6) RATEGAIN TRAVEL TECHNOLOGIES (RED)
सोसाइटी जनरल ने 6.16 लाख शेयर 663.74 रुपये के भाव पर बेचे
7) TATA MOTORS (Green)
टाटा टेक्नोलॉजी के IPO का आज अंतिम दिन, शेयर में तेजी संभव है
8) LINC (Green)
फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज के IPO का आज अंतिम दिन, शेयर में तेजी संभव है
9) PANAMA PETROCHEM (Green)
गांधार ऑयल रिफाइनरी के IPO का आज अंतिम दिन, शेयर में तेजी संभव है
IPO RUB-OFF
10) MATRIMONY.COM (Green)
इस शेयर में आज मोमेंटम नजर आ सकता है
नीरज वाजपेयी की टीम
1-REC (Green)
IREDA का IPO 39 गुना सब्सक्राइब हुआ। शेयर में तेजी संभव है
2- PFC (Green)
IREDA का IPO 39 गुना सब्सक्राइब हुआ। शेयर में तेजी संभव है
3-BHEL (Green)
IREDA का IPO 39 गुना सब्सक्राइब हुआ। शेयर में तेजी संभव है
4- LEMON TREE (Green)
लॉन्ग वीकेंड के मद्देनजर शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
5- EIH
लॉन्ग वीकेंड के मद्देनजर शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
6- RADICO KHAITAN
कंपनी ने लॉन्च 'पिंक वोडका' किया है। लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है। लॉन्ग वीकेंड के मद्देनजर भी शेयर में तेजी संभव है
7-AXIS BANK (Green)
मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 1,275 रुपये तय किया है
8-ZOMATO (Green)
मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 140 रुपये तय किया है
9-JUBILANT FOOD (Red)
मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 493 रुपये तय किया है
10-AVENUE SUPERMART (Green)
मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 4,471 रुपये तय किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)