Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- PB Fintech पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी में हिस्सा बिक्री हुई है। कल याशीष दहिया, आलोक बंसल ने इसमें हिस्सा बेचा है। याशीष दहिया ने 34 लाख शेयर 619 करोड़ रुपये में बेचे हैं। वहीं दूसरे विक्रेता आलोक बंसल ने 16.5 लाख शेयर 300.5 करोड़ में बेचे हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 9:09 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Grasim पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल मजबूती के साथ बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- आज जुलाई सीरीज में 4 नए शेयर वायदा में एंट्री होगी। आज से अंबर एंटरप्राइजेज, KFIN टेक, 360 ONE WAM और PG इलेक्ट्रोप्लास्ट की एंट्री होगी। इससे वायदा में कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 224 हो जायेगी। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PB Fintech और Grasim सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BAJAJ FINANCE (GREEN)

आज HDB फाइनेंशियल के IPO के लिए अप्लाई करने का अंतिम दिन है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें