Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- NTPC पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि इसका इश्यू प्राइस 108 रुपये/शेयर है। NTPC ग्रीन का IPO 2.42x गुना भरा था। NTPC ग्रीन की लिस्टिंग आज है। वहीं WIPRO पर GREEN सिग्नल देते हुए कहा कि विप्रो ने Marelli के साथ IT इंफ्रा के डेवलपमेंट के लिए 4 साल के लिए करार बढ़ाया
AMBUJA CEMENTS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर सभी एवरेजेज के नीचे बंद हुआ लिहाजा इसमें दबाव रहने का अनुमान है
Top 20 Stocks Today- बाजारों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जंग खत्म हो गई है। दोनों के बीच सीजफायर डील पर मुहर लग गई है। इसके चलते ब्रेंट का भाव करीब 72 डॉलर के करीब पहुंच गया है। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, सीमेंट, पेंट कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NTPC और AMBUJA CEMENTS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) M&M (GREEN)
2 इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e और BE 6e से कंपनी ने पर्दा उठाया। दोनों मॉडल की कीमत 19 लाख से 22 लाख के बीच है
2) OLA ELECTRIC MOBILITY (GREEN)
कंपनी ने Gig & S1 Z स्कूटर की रेंज लॉन्च की। Gig & S1 Z की कीमत 39,999 रुपये से 64,999 रुपये के बीच है
3) SIEMENS (GREEN)
सीमेंस Q4 में आय 11.2% और मुनाफा 45% बढ़ा। सीमेंस का Q4 में EBITDA ग्रोथ 34%, मार्जिन बढ़कर 14.5% रही
4) NTPC (GREEN)
NTPC ग्रीन की लिस्टिंग आज है इसका इश्यू प्राइस 108 रुपये/शेयर है। NTPC ग्रीन का IPO 2.42x गुना भरा था
5) WIPRO (GREEN)
विप्रो फोकस में है। विप्रो ने Marelli के साथ 4 साल के लिए करार बढ़ाया। IT इंफ्रा के डेवलपमेंट के लिए करार बढ़ाया
6) KOTAK MAHINDRA BANK (GREEN)
कोटक बैंक-स्टैंडर्ड चार्टर्ड डील को CCI की मंजूरी मिली है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड का अनसिक्योर्ड लोन बुक खरीद की डील हुई है
7) LUMAX AUTO TECHNOLOGIES (GREEN)
कंपनी ने ग्रीनफ्यूल एनर्जी में 60% हिस्सा का अधिग्रहण पूरा किया। ल्यूमैक्स ऑटो ने ग्रीनफ्यूल एनर्जी ने 153 करोड़ रुपये में हिस्सा खरीदा
8) GE VERNOVA T&D INDIA (RED)
आज रिटेल के लिए कंपनी का OFS खुलेगा। नॉन-रिटेल ने 4.56 करोड़ शेयरों की बोली लगाई। OFS के जरिए 1.93 शेयरों की बिक्री होगी। OFS का क्लीयरिंग प्राइस 1655 रुपये/शेयर होगा
9) COAL INDIA (GREEN)
मॉर्गन स्टैनली की ओवरवेट रेटिंग दी है इसका लक्ष्य 525 रुपये/शेयर तय किया है
केमिकल शेयरों में तेजी दिख रही है। ये शेयर सभी मूविंग एवरेजेज के ऊपर बंद हुआ
2) BEL (GREEN)
सरकारी डिफेंस शेयरों में तेजी दिख रही है। इस शेयर 300 रुपये के ऊपर तेजी बरकरार रहेगी
3) AMBUJA CEMENTS (Red)
शेयर में दबाव रहने का अनुमान है। ये सभी एवरेजेज के नीचे बंद हुआ
4) DEEPAK NITRITE (GREEN)
2 सत्र से 20DEMA के ऊपर कंसोलिडेशन देखने को मिला। इसमें 2740 रुपये के ऊपर तेजी बढ़ेगी
5) HAVELLS (GREEN)
2 सत्र ने 200DEMA का स्तर छुआ। इसमें 1720 रुपये के ऊपर नई तेजी संभव है
6) BAJA AUTO (Red)
शेयर 200DEMA के नीचे बंद हुआ। इसमें अगला क्रिटिकल सपोर्ट 8800 रुपये पर है
7) JUBILANT FOOD(GREEN)
शेयर 2% चढ़कर बंद हुआ। QSR सेगमेंट में खरीदारी बरकरार रहने की उम्मीद है
8) POLYCAB (GREEN)
दिसंबर सीरीज में लॉन्ग बने हैं। शेयर सभी एवरेजेज के ऊपर बंद हुआ
9) ASTRAL (GREEN)
शेयर में रिवर्सल की उम्मीद है। ये कल 20DEMA के ऊपर बंद हुआ
10) USL (GREEN)
शेयर में तेजी बरकरार रहना संभव है। ये सभी एवरेजेज के ऊपर बना हुआ है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)