Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Adani Total Gas पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में कंसोलिडेटेड आय तिमाही आधार पर 1,341 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,378 करोड़ रुपये रही। Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 155 करोड़ रुपये से बढ़कर 165 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 267 करोड़ रुपये से बढ़कर 293.6 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 9:05 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Indusind Bank पर दूसरे एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 2710 करोड़ रुपये से घटकर 604 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 5408 करोड़ रुपये से घटकर 4640 करोड़ रुपये रही

Stocks to Watch Today - आज निफ्टी की तीन कंपनियों, L&T, एशियन पेंट और NTPC के नतीजे आएंगे। Q1 में एशियन पेंट के रेवेन्यू में डेढ़ परसेंट तो मुनाफे में 5% गिरावट संभव है। इसके साथ ही कंपनी के मार्जिन पर भी दबाव मुमकिन है। वहीं बैंक ऑफ इंडिया, PEL समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Adani Total Gas और Indusind Bank सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) ONGC (GREEN)

RIL, BP एक्सप्लोरेशन के साथ ज्वाइंट ऑपरेटिंग एग्रीमेंट किया। कंपनी ने सौराष्ट्र बेसिन में ऑफशोर ब्लॉक के लिए JOA किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें