Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- PCBL पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि गुजरात के मुंद्रा प्लांट का दूसरा और अंतिम चरण का काम पूरा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 28 नवंबर को मुंद्रा प्लांट का दूसरा और अंतिम चरण का काम पूरा हुआ है। इसकी वजह से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता अब बढ़कर 7,90,000 MTPA के करीब हो गई है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 8:46 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
INDIGO पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- आज से वायदा में 45 नए शेयरों की एंट्री हुई है। डीमार्ट के साथ वायदा में 6 न्यू एज कंपनियां जोमैटो, Paytm, PB फिनटेक, नायका को जगह मिली है। इसके साथ ही अब BSE, CDSL और जियो फाइनेंशियल के शेयर भी F&O का हिस्सा होंगे। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PCBL और INDIGO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BSE (GREEN)

सेंसेक्स, Bankex के एक्सपायरी-डे में बदलाव किया। एक्सपायरी में बदलाव 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें