Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- L&T पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में एलएंडटी (L&T) की आय 15.5% बढ़ी। जबकि पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 30% बढ़ा है। इस दौरान कंपनी की EBITDA ग्रोथ 12.5% रही। जबकि मार्जिन घटकर 9.9% रही। पहली तिमाही में कुल ऑर्डर बुक 25% बढ़कर 6.12 लाख करोड़ रुपये रही
MCX पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शुक्रवार को बोर्ड बैठक होगी। इस बैठक में नतीजों के अलावा स्टॉक स्प्लिट पर फैसला हो सकता है
Stocks to Watch Today - निफ्टी में आज टाटा स्टील और पावर ग्रिड के नतीजे आएंगे। टाटा स्टील का मुनाफा दोगुना होने की उम्मीद है। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार संभव है। इधर आज वायदा में IGL, PNB और इंडिगो समेत 10 कंपनियों के नतीजों का बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए L&T और MCX सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1- IDBI BANK (GREEN)
NSDL का 4000 करोड़ का IPO आना एक बड़ा ट्रिगर है। IDBI बैंक अपना 11% हिस्सा बेच सकता है। IDBI बैंक की हिस्सेदारी 26% से कम होकर 15% हो जाएगी
2- MCX (GREEN)
शुक्रवार को बोर्ड बैठक होगी। इस बैठक में नतीजों के अलावा स्टॉक स्प्लिट पर फैसला हो सकता है
3- JSW STEEL (GREEN)
भूषण स्टील मामले में SC रिव्यू याचिका सुनने को तैयार हुआ है
4- NTPC (RED)
NTPC के पहली तिमाही के कमजोर नतीजे आये हैं। मुनाफा 6% बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू में 4% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं EBITDA और मार्जिन पर भी दबाव दिखा है
5- GE VERNOVA (GREEN)
सालाना आधार पर आय करीब 40% बढ़ी जबकि मुनाफा 117% उछला है। कंपनी की मार्जिन भी 19% से बढ़कर 29.1% हो गई है
6- UPL (GREEN)
मॉर्गन स्टैनली एशिया सिंगापुर की बड़ी खरीदारी देखने को मिली है। कंपनी ने 538.81 के भाव पर 5.98 लाख शेयर खरीदे हैं
7- NOVARTIS (GREEN)
Q1 में आय 5.1% घटी लेकिन मुनाफा 7.3% बढ़ा है। मार्जिन 25.7% से बढ़कर 30.8% हुई है
8- TATA MOTORS (GREEN)
टाटा मोटर्स की इवेको ग्रुप को खरीदने के लिए बातचीत हुई है। इवेको कर्मशियल ट्रक यूनिट को बेच सकता है। जल्द डील का ऐलान हो सकता है। इवेको इटली की मल्टीनेशनल CV मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है
9- INTELLECT DESIGN (GREEN)
बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के लिए नया प्लेटफॉर्म बनाया है। साउथ अफ्रीका में eMACH.ai प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा
10- CYIENT (GREEN)
सिंगापुर में सायंट सेमीकंडक्टर नाम से नई सब्सिडियरी बनाई है
एलएंडटी L&T की Q1 में आय 15.5% बढ़ी जबकि मुनाफा 30% बढ़ा है। EBITDA ग्रोथ 12.5% रही, मार्जिन घटकर 9.9% रहे। कुल ऑर्डर बुक 25% बढ़कर 6.12 लाख करोड़ रही
2- GMR AIRPORTS (GREEN)
कंपनी की नेट इनकम बढ़कर 2510 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का घाटा भी कम हो गया है
3- IGI (GREEN)
कंपनी का पहली तिमाही में मुनाफा 62.6% बढ़कर 126.5 करोड़ रुपये रहा। रेवन्यू 15.8% बढ़कर 301 करोड़ रुपये हो गई
4- ASK AUTOMOTIVE (GREEN)
कंपनी के नतीजे अच्छे आये हैं लिहाजा शेयर में तेजी नजर आ सकती है
5- Star Health (GREEN)
कंपनी का Q1 में मुनाफा 18% घटकर 262.5 करोड़ रुपये रहा। अंडरराइटिंग प्रॉफिट 49% घटकर 71.7 करोड़ रुपये रहा
6- BLUE DART (RED)
सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.6% घटकर 48.8 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कंपनी का रेवन्यू 7.4% बढ़कर 1,441.9 करोड़ रुपये रहा
7- TIMEX GROUP INDIA (GREEN)
Q1 नतीजे मजबूत रहे, मुनाफा 84% बढ़ा है। Q1 में आय 55% बढ़ी, मार्जिन बढ़कर 12.81% हुए हैं
8 - TIME TECHNOPLAST (GREEN)
कंपनी की 11 अगस्त को बोनस इश्यू पर बोर्ड बैठक होगी
9- TILAKNAGAR INDUSTRIES (GREEN)
प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 2296 करोड़ रुपये जुटाएगी
10- ALLIED BLENDERS AND DISTILLERS (GREEN)
कंपनी के Q1 में नतीजे मजबूत रहे, मार्जिन में सुधार नजर आया
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)