Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- BLUE STAR के शेयर पर आज एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उन्होंने कहा कि Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 74 करोड़ रुपये से बढ़कर 83 करोड़ रुपये रहा। आय Q1 में 1977 करोड़ रुपये से बढ़कर 2226 करोड़ रुपये रही। EBITDA Q1 में 124 करोड़ रुपये से बढ़कर 146 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने Q1 में 1000 करोड़ रुपये के कैपेक्स का ऐलान किया
Top 20 Stocks Today- सऊदी अरब और रूस के क्रूड के प्रोडक्शन कटौती के एलान से क्रूड का भाव 3 परसेंट उछल गया। क्रूड का भाव 85 डॉलर के पार निकल गया। आज OPEC+ की बैठक पर भी बाजार की नजरें रहेंगी। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BLUE STAR और KEC INTERNATIONAL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1. RADICO KHAITAN (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 62 करोड़ रुपये से बढ़कर 68 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 757 करोड़ रुपये से बढ़कर 954 करोड़ रुपये रही
2. EICHER MOTORS (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 611 करोड़ रुपये से बढ़कर 918 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 3,398 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,986 करोड़ रुपये रही
सालाना आधार Q1 में मुनाफा 31 करोड़ रुपये से बढ़कर 42 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 3,318 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,244 करोड़ रुपये रही। कंपनी को 1,065 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले
4. MAHANAGAR GAS (Green)
तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 269 करोड़ रुपये से बढ़कर 368 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,610 करोड़ रुपये से घटकर 1,538 करोड़ रुपये रही
5. SAKAR HEALTHCARE (Green)
टाटा कैपिटल हेल्थ के साथ शेयर सब्सक्रिप्शन अग्रीमेंट को मंजूरी मिली। 259.75 रुपये/शेयर के भाव पर 23.09 लाख प्रेफरेंशियल शेयर जारी होंगे
6. FIRSTSOURCE (Green)
रियल टाइम कस्टमर डेटा जुटाने के लिए AI प्लैटफॉर्म लॉन्च किया
7. SUPRIYA LIFE (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 29 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 101 करोड़ रुपये से बढ़कर 132 करोड़ रुपये रही
8. VENUS PIPES & TUBES (Green)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 9 करोड़ रुपये से बढ़कर 17 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 114 करोड़ रुपये से बढ़कर 180 करोड़ रुपये रही
9. HINDALCO (Green)
आज शेयर में तेजी नजर आ सकती है
10. ONGC (Green)
एक दिन में कच्चा तेल करीब 3% चढ़ा। फिर ब्रेंट का भाव $85 के पार निकला
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 74 करोड़ रुपये से बढ़कर 83 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1977 करोड़ रुपये से बढ़कर 2226 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 124 करोड़ रुपये से बढ़कर 146 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 6.3% से बढ़कर 6.6% रही। Q1 में कंपनी ने 1000 करोड़ रुपये के कैपेक्स का ऐलान किया
2-NAVNEET (Red)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 152 करोड़ रुपये से घटकर 145 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कमजोर नतीजों की वजह से शेयर में गिरावट की आशंका है
3-PIRAMAL PHARMA (Red)
तिमाही आधार पर Q1: में 50 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 99 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। Q1 में आय 2164 करोड़ रुपये से घटकर 1749 करोड़ रुपये रही
4-DEEPAK NITRITE (Red)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 235 करोड़ रुपये से घटकर 150 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,058 करोड़ रुपये से घटकर 1,768 करोड़ रुपये रही
5-BHEL (Green)
आज कंपनी अपने Q1 नतीजे पेश करेगी। लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
6-BHARTI AIRTEL (Green)
तिमाही आधार पर Q1 में आय 36,009 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,440 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 18,807 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,746 करोड़ रुपये रहा
7-SHIPPING CORPORATION (GREEN)
नतीजों से पहले शेयर में तेजी आने की संभावना है
8- WELSPUN CORP (GREEN)
नतीजों से पहले शेयर में तेजी आने की संभावना है
9-LUPIN (Green)
सालना आधार पर Q1 में 89 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 452 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q1 में आय 3744 करोड़ रुपये से बढ़कर 4814 करोड़ रुपये रही
10- M&M (Green)
मॉर्गन स्टेनली की शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 1,578 रुपये/शेयर तय किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)