Credit Cards

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Alkem Laboratories पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी में आज 825 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। प्रमोटर जयंती सिन्हा 1.42% हिस्सा बेच सकती हैं। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 4,850 रुपये/शेयर हो सकता है। मौजूदा भाव से 3% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस हो सकता है। ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर Axis Capital हो सकता है

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
Asian Paints पर दूसरे एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर सभी मूविंग एवरेजों के नीचे फिसला। शेयर में 2240 का लेवल टूटा तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

Top 20 Stocks Today- बाजार में आज ब्लॉक डील्स की भरमार होगी। अल्केम की प्रमोटर जयंती सिन्हा 825 करोड़ रुपये में 1.42% हिस्सा बेच सकती हैं। तीन परसेंट डिस्काउंट पर सौदा संभव है। वहीं टाटा टेक में TPG RISE करीब 2% से ज्यादा हिस्सा बेच सकता है। तीन परसेंट डिस्काउंट पर 634 करोड़ की डील संभव है। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Alkem Laboratories और Asian Paints सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INDEGENE (RED)

डील के जरिए CA 10.2% हिस्सेदारी बेच सकता है। ब्लॉक डील की साइज 1,420 करोड़ रुपये संभव है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 580 रुपये/शेयर संभव है। मौजूदा भाव से 6.4% डिस्काउंट पर डील संभव है। ब्लॉक डील के लिए कोटक और IIFL ब्रोकर हो सकते हैं


2) ADITYA BIRLA FASHION & RETAIL (RED)

Flipkart पूरी 6% हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील का साइज 600 करोड़ रुपये संभव है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 80 रुपये/शेयर हो सकता है। मौजूदा भाव से 7% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस हो सकता है। ब्लॉक डील के लिए Goldman Sachs ब्रोकर हो सकता है

3) TATA TECHNOLOGIES (RED)

कंपनी में आज 634 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। TPG Rise 2.1% हिस्सेदारी बेच सकती है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 744.5 रुपये/शेयर हो सकता है। मौजूदा भाव से 3% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस हो सकता है

4) ALKEM LABORATORIES (RED)

कंपनी में आज 825 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। प्रमोटर जयंती सिन्हा 1.42% हिस्सा बेच सकती हैं। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 4,850 रुपये/शेयर हो सकता है। मौजूदा भाव से 3% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस हो सकता है। ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर Axis Capital हो सकता है

5) APTUS VALUE (GREEN)

कई फंड हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है

6) ZINKA LOGISTICS (GREEN)

कई फंड हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है

7) ZYDUS LIFESCIENCES (GREEN)

Agenus की 2 US बेस्ड बायोलॉजिक्स यूनिट खरीदेगी। Agenus की 2 बायोलॉजिक्स यूनिट 7.5 करोड़ डॉलर में खरीदेगी

8) SUN PHARMA (RED)

सोरायसिस की दवा SCD-044 का फेज-2 ट्रायल असफल हो गया। दवा का Atopic Dermatitis ट्रायल निगेटिव रहा। अब कंपनी SCD044 दवा का डेवलपमेंट बंद करेगी

9) TECHNO ELECTRIC & ENGINEERING COMPANY (GREEN)

कंपनी को रेलटेल से 10MW डाटा सेंटर का ऑर्डर मिला

10) HDFC BANK (GREEN)

SEBI से HDB फाइनेंशियल के IPO को मंजूरी मिली। IPO का साइज 12,500 करोड़ रुपये है। HDB फाइनेंशियल की पैरेंट कंपनी HDFC बैंक है

Nifty Strategy for Today: निफ्टी में 24723 के ऊपर ही लॉन्ग बनना संभव, जानें बैंक निफ्टी के लिए आज के अहम लेवल

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. FEDERAL BANK (GREEN)

ये शेयर बैंकिंग स्पेस में मजबूत शेयर है। इसमें 207 पर मजबूत ब्रेकआउट दिखा है जो कि अब सपोर्ट के रूप में काम करेगा

2. ASIAN PAINTS (RED)

शेयर सभी मूविंग एवरेजों के नीचे फिसला। शेयर में 2240 का लेवल टूटा तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

3. AU SMALL FINANCE (GREEN)

शेयर 741-750 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

4. CAMS (GREEN)

कैपिटल मार्केट सेगमेंट में सबसे मजबूत शेयर है। इसमें 4141 का लेवल शेयर के लिए क्रिटिकल सपोर्ट है

5. CONTAINER CORPORATION (GREEN)

शेयर में कल मजबूत रिवर्सल देखने को मिला। शेयर कल 200DEMA के ऊपर बंद हुआ

6. HAVELLS (RED)

इसका स्ट्रक्चर सबसे कमजोर है। इसमें 1520 का महत्वपूर्ण निम्न स्तर पहले ही पार हो चुका है लिहाजा इसमें 1500 से नीचे और कमजोरी दिख सकती है

7. LAURUS LABS (GREEN)

8 मई के बाद शेयर सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ

8. MCX (GREEN)

स्टॉक इसमें ऑल टाइम जोन में हैं। इसमें 6730/6700 का लेवल अहम सपोर्ट है

9 . SRF (GREEN)

शेयर में 100DEMA से रिवर्सल देखने को मिला

10) COAL INDIA (RED)

इसकी कमजोर क्लोजिंग हुई लिहाजा इसमें मंदी दिख सकती है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।