Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

HERO MOTOCORP, EICHER MOTORS, MAHARASHTRA SEAMLESS, MOIL, MIDHANI, BIOCON, SHILPA MEDICARE, DEEPAK FERTILIZER, IDBI BANK, IDFC FIRST, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, महाराष्ट्र सीमलेस, मोइल, मिधानी, बायोकॉन, शिल्पा मेडिकेयर, दीपक फर्टिलाइजर, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 04, 2023 पर 9:06 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
MAHARASHTRA SEAMLESS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। कंपनी को OIL, IOCL से कुल 157 करोड़ का ऑर्डर मिला

Top 20 Stocks Today- उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO पद से इस्तीफा दिया। अब वे Non Executive Director बने रहेंगे। दीपक गुप्ता 31 दिसंबर तक अंतरिम MD & CEO होंगे। RBI से नए CEO की मंजूरी का इंतजार है। इसकी वजह से इस बैंकिंग शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए IDBI BANK और MAHARASHTRA SEAMLESS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) HERO MOTOCORP (Green)

अगस्त में कंपनी की कुल बिक्री 6% बढ़कर 4.89 लाख यूनिट रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें