Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stock Today: हेल्थकेयर सेक्टर को बड़ी राहत मिली। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में 18% GST अब पूरी तरह खत्म हो गई। मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन, डायग्नॉस्टिक किट, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर पर सिर्फ 5% GST लगेगा।

अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
Top 20 Stock Today: हेल्थकेयर सेक्टर को बड़ी राहत मिली। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में 18% GST अब पूरी तरह खत्म हो गई।

Top 20 Stock Today: हेल्थकेयर सेक्टर को बड़ी राहत मिली। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में 18% GST अब पूरी तरह खत्म हो गई। मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन, डायग्नॉस्टिक किट, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर पर सिर्फ 5% GST लगेगा। छोटी कारों के साथ बसों, ट्रकों और 350 CC से नीचे की बाइक्स पर GST 28% से घटाकर 18% किया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST कायम रहेगी। लेकिन मिड साइज, SUVs और लग्जरी कारों पर 40% GST लगेगी। सीमेंट पर भी GST कम हुआ।  वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GRAVITA INDIA और POLY MEDICURE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की पसंद

GRAVITA INDIA (GREEN)


क्रिटिकल मिनरल रीसाइकलिंग के लिए इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी मिली। शुरुआत में स्कीम के तहत `1,500 Cr दिए जाएंगे।

TATA CHEMICALS (GREEN)

क्रिटिकल मिनरल रीसाइकलिंग के लिए इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी मिली। शुरुआत में स्कीम के तहत `1,500 Cr दिए जाएंगे।

POLY MEDICURE (GREEN)

14.2 मिलियन यूरो में पेंड्राकेयर का अधिग्रहण किया। यूरोपीय कार्डियोलॉजी कंज्यूमेबल्स फर्म पेंड्राकेयर है । कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई।

CAMPUS ACTIVEWEAR (GREEN)

SIIDCUL पंतनगर में जमीन और बिल्डिंग `74.75 करोड़ में खरीदी। 2500 तक के जूतों, कपड़ों पर GST की दर घटकर 5% हुई।

TATA MOTORS (GREEN)

EVs पर GST की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। छोटी कारों पर GST की दर 28% से घटकर 18% पर रहा। बस, ट्रकों पर भी GST की दर 28% से घटकर 18% पर आया।

DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई।

KAMAT HOTELS (GREEN)

7500/दिन के तक के कमरों पर GST 12% से घटकर 5% हुआ।

BAJAJ FINANCE(GREEN)

रडार पर आज इस स्टॉक को रखें।

BHEL

MB पावर से कंपनी को `2600 करोड़ का ऑर्डर मिला।

यतिन मोता की पसंद

Ultratech Cement(GREEN)

सीमेंट पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई

Ambuja Cement(GREEN)

सीमेंट पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई

Hero Moto(GREEN)

350CC से ऊपर की बाइक पर 40% GST लेकिन सेस नहीं लगेगा

Eicher (GREEN)

350CC से ऊपर की बाइक पर 40% GST लेकिन सेस नहीं लगेगा।

Escorts(GREEN)

खेती किसानी में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर 5% GST लगेगी। ट्रैक्टर पर GST की दर घटकर 5% हुई।

RCF(GREEN)

खेती किसानी में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर 5% GST लगेगी

Voltas(GREEN)

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई

Havells (GREEN)

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर GST की दर 28% से घटकर 18% हुई

JK Paper(GREEN)

आज इस स्टॉक को रडार पर रखें

Navneet Education(GREEN)

5 फीसदी जीएसटी इस स्टॉक के लिए पॉजिटिव होगा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 04, 2025 9:06 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।