Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- ESAF SMALL FINANCE BANK पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि बैंक की Q1 में सालाना आधार पर कुल लोन बुक 14.30% बढ़ी। Q1 में ग्रॉस एडवांसेज 30.04% बढ़ा। तिमाही आधार पर Q1 में CASA रेश्यो 22.66% से बढ़कर 23.59% रहा। सालाना आधार पर Q1 में CASA रेश्यो 18.22% से बढ़कर 23.59% रहा

अपडेटेड Jul 05, 2024 पर 10:24 AM
Story continues below Advertisement
PNB पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 70 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- क्रूड का भाव 3 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गया। ब्रेंट का भाव $87.60 तक पहुंचा। वहीं WTI का भाव $84 के पार निकला। कीमतों में लगातार दूसरे महीने तेजी नजर आई। क्रूड के भाव 2 महीने में 7% तक चढ़े। इससे आज ऑयल मार्केट, सीमेंट और ऑटो सेक्टर के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन सेक्टर्स पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ESAF SMALL FINANCE BANK और IOL CHEMICAL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) HDFC BANK (Red)

    तिमाही आधार पर Q1 में डिपॉजिट 0.03% घटकर 23,79 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में एडवांसेस 25.07 लाख करोड़ रुपये से घटकर 24.87 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में CASA रेश्यो 38.2% से घटकर 36.3% रहा। Q1 में CASA 9.08 लाख करोड़ रुपये से घटकर 8.63 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में CASA 5% घटकर 8.63 लाख करोड़ रुपये रहा


    2) BAJAJ AUTO (Green)

    बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) कंपनी आज दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। इस बड़े लॉन्च के मौके पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे

    3) ESAF SMALL FINANCE BANK (Green)

    सालाना आधार पर बैंक का Q1 में कुल लोन बुक 14.30% बढ़ी। Q1 में ग्रॉस एडवांसेज 30.04% बढ़ा। तिमाही आधार पर Q1 में CASA रेश्यो 22.66% से बढ़कर 23.59% रहा। सालाना आधार पर Q1 में CASA रेश्यो 18.22% से बढ़कर 23.59% रहा। Q1 में टर्म डिपॉजिट 24.65% बढ़ा। Q1: कुल डिपॉजिट 33.41% बढ़ा

    4) RAYMOND (Green)

    कंपनी के बोर्ड ने रियल एस्टेट कारोबार के डीमर्जर की मंजूरी दी है

    5) SOLAR INDUSTRIES (Green)

    कंपनी ने साउथ अफ्रीका की Problast BS में हिस्सा खरीदा है

    6) AHLUWALIA CONTRACTS (Green)

    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 572 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    7) MAHINDRA LIFESPACES (Green)

    बोरीवली में 7 रेजिडेंशियल सोसाइटी का रीडेवलपमेंट करेगी। कंपनी को रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट से 1800 करोड़ रुपये की आय की उम्मीद है

    8) DELHIVERY (Green)

    MCA ने सब्सिडियरी डिलीवरी रोबोटिक्स इंडिया के गठन को मंजूरी दी

    9) RVNL (Green)

    कंपनी ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ करार किया। भारत, विदेश के प्रोजेक्ट के लिए सेवाएं देने के लिए करार है

    10) PVR (Green)

    नई फिल्में रिलीज हुई हैं। लिहाजा इस स्टॉक में मोमेंटम देखने को मिल सकता है

    निफ्टी में 24391-24411 सबसे मुश्किल जोन, ये पार हुआ तो 24441-24487/24516 के लेवल संभव - वीरेंद्र कुमार

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-GOCL CORP (Red)

    कंपनी की सहायक कंपनी IDL को कोल इंडिया से किसी भी कॉन्ट्रैक्ट या ऑर्डर को लेने पर रोक लगाई गई है

    2-SHILPA MEDICARE (Green)

    कंपनी के सीडीएमओ ग्राहकों में से एक ने क्लिनिकल परीक्षण में सकारात्मक परिणाम की सूचना दी। अब वह दवा का निर्माण कर रहा है। शिल्पा को 1 करोड़ डॉलर का माइलस्टोन पेमेंट मिलने की उम्मीद है

    3- ZOMATO (Green)

    कंपनी ने इंटरसिटी सेवाएं शुरू की हैं लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

    4- IXIGO (Green)

    कंपनी के FY24 के Q4 में सालाना आधार पर मासिक एक्टिव यूजर 767.8 लाख बढ़े। Q4 में कंट्रीब्यूशन मार्जिन में 35% की ग्रोथ रही। Q4 में बस कंट्रीब्यूशन मार्जिन करीब 41% बढ़ा। Q4 में ट्रेन कंट्रीब्यूशन मार्जिन करीब 35% बढ़ा। Q4 में ट्रेन टिकटिंग आय 24% बढ़कर 370 करोड़ रुपये हो गई। Q4 में फ्लाइट टिकटिंग आय 43% बढ़कर 146 करोड़ रुपये रही। Q4 में बस टिकटिंग आय 66% बढ़कर 132 करोड़ रुपये रही

    5- POONAWALLA FINCORP (Green)

    कंपनी का Q1 में डिस्बर्समेंट 5% बढ़कर 7,400 करोड़ रुपये रहा। Q1 में AUM 52% बढ़कर 26,970 करोड़ रुपये रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 1% और नेट NPA 0.50% कम रहा। 30 जून तक लिक्विडिटी करीब 5,200 करोड़ रुपये रही

    6- RBL BANK (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में डिपॉजिट्स 18% बढ़े। जबकि तिमाही आधार डिपॉजिट्स 2% घटे। सालाना आधार पर Q1 में एडवांसेस 18% बढ़े। तिमाही आधार एडवांसेस 3% बढ़े। सालाना आधार Q1 CASA रेश्यो 32.6% से बढ़कर 37.3% रहा। तिमाही आधार Q1 में CASA रेश्यो 35.2% से बढ़कर 37.3% रहा

    7- UCO BANK (Green)

    Q1 में कुल बिजनेस करीब 12% बढ़कर 4.62 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में कुल लोन करीब 18% बढ़कर 1.94 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में कुल डिपॉजिट 7.4% बढ़कर 2.68 लाख करोड़ रुपये रहा। Q1 में घरेलू CASA रेश्यो 38.10% के मुकाबले 38.62% रहा

    8-PNB (Green)

    मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 70 रुपये प्रति शेयर तय किया है

    9-TRENT (Red)

    द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स आने वाले हफ्तों में चीनी फास्ट फैशन लेबल शीन लॉन्च करेगी। रिलायंस रिटेल शीन के उत्पादों को अपने ऐप और ब्रिक-एंड-मोर्टार स्टोर्स पर बेचेगी।

    10-SHOPPERS STOP (Red)

    द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल वेंचर्स आने वाले हफ्तों में चीनी फास्ट फैशन लेबल शीन लॉन्च करेगी। रिलायंस रिटेल शीन के उत्पादों को अपने ऐप और ब्रिक-एंड-मोर्टार स्टोर्स पर बेचेगी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jul 05, 2024 10:24 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।