Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- Indian Hotels पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 418 करोड़ रुपये से बढ़कर 522 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 1,905 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,425 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 660 करोड़ रुपये से बढ़कर 857 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 34.6% से बढ़कर 35.3% रही
Persistent Systems पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है
Top 20 Stocks Today-आज बैंक ऑफ बड़ौदा, गोदरेज कंज्यूमर और पॉलीकैब समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजे आएंगे। गोदरेज कंज्यूमर का मुनाफा 7% बढ़ सकता है। इसके अलावा कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 4 से 5% रह सकती है। इसकी वजह से आज कंज्यूमर सेक्टर के साथ ही रिजल्ट पेश करने वाली अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Indian Hotels और Persistent Systems सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) TATA MOTORS (GREEN)
कंपनी ने अपने दो कारोबार को डीमर्ज करने की योजना बनाई है। CV और PV कारोबार को डीमर्ज करने की कंपनी की योजना है। आज शेयर होल्डर्स डीमर्जर पर वोट डालेंगे
2) J&K BANK (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 638.7 करोड़ रुपये से घटकर 584.5 करोड़ रुपये रहा। Q4 में NII 1306 करोड़ रुपये से घटकर 1480 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q4 में ग्रॉस NPA 4.08% से घटकर 3.37% रहा। Q4 में नेट NPA 0.94% से घटकर 0.79% रहा। कंपनी ने 2.15 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है
3) YES BANK (GREEN)
इसमें जापान का SMBC 51% हिस्सा खरीद सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक RBI से यस बैंक में हिस्सा खरीद को मंजूरी मिली। शेयर स्वैप या ओपन ऑफर के जरिए हिस्सा खरीद संभव है। यस बैंक-SMBC में $1.7 Bn में डील संभव है
4) RAINBOW CHILDREN’S MEDICARE (RED)
2.03 करोड़ शेयर के IPO का लॉक-इन आज खत्म होगा
5) INDIAN HOTELS (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 418 करोड़ रुपये से बढ़कर 522 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 1,905 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,425 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 660 करोड़ रुपये से बढ़कर 857 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 34.6% से बढ़कर 35.3% रही
6) IRCON INTERNATIONAL (GREEN)
केरल स्टेट IT इंफ्रा से 187 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
7) AGI INFRA (GREEN)
कल इस काउंटर में लार्ज ट्रेड देखने को मिले
8) IEX (GREEN)
कंपनी का अप्रैल बिजनेस अपडेट के मुताबिक सालाना इसका इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम 26 परसेंट बढ़ा
9) HIND RECTIFIERS (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 5.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 10 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 151.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 185 करोड़ रुपये रही
10) DCM SHRIRAM (GREEN)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 118 करोड़ रुपये से बढ़कर 179 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 2399 करोड़ रुपये से बढ़कर 2877 करोड़ रुपये रही
कंपनी के मजबूत नतीजे आये हैं और इसमें रेंज ब्रेंकआउट देखने को मिला है
2. MGL (GREEN)
शेयर अक्टूबर 2024 के बाद 200DEMA के पार निकला
3. MAX HEALTH (GREEN)
ये शेयर 1140 के पार निकला तो इसमें तेजी की उम्मीद है
4. NYKAA (GREEN)
शेयर 198 रुपये के पार निकला तो शेयर में तेजी की उम्मीद है
5. PERSISTENT SYSTEMS (GREEN)
शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है
6. TVS MOTORS (GREEN)
इसमें 2800 का लेवले शेयर का ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है
7. CESC (GREEN)
शेयर 14 जनवरी के बाद नई ऊंचाई पर बंद हुआ
8. HDFC AMC (GREEN)
इसमें नतीजों के मोमेंटम जारी है। मोमेंटम 10DEMA से देखने को मिला है
9. HAL (GREEN)
डिफेंस स्टॉक्स में मोमेंटम नजर आ रहा है
10. HUDCO (GREEN)
ये स्टॉक सभी एवरेजेज के ऊपर कंसोलिडेट कर रहा है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)