Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Escorts Kubota पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि स्काईमेट ने इस साल अच्छे मॉनसून की उम्मीद जताई। इस साल 103% बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। स्काईमेट का कहना है कि इस साल सूखा पड़ने की आशंका नहीं है। लिहाजा आज ट्रैक्टर बनाने इस कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Apr 09, 2025 पर 8:33 AM
Story continues below Advertisement
Chola Finance पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि आज RBI ब्याज दरों में 0.25% कटौती कर सकता है। शेयर में कल 50DEMA से रिवर्सल देखने को मिला

Top 20 Stocks Today- टैरिफ वॉर गहराने से कच्चे तेल में 5% की भारी गिरावट देखने को मिली। कच्चे तेल के भाव 61 डॉलर के नीचे फिसलकर एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गये। वहीं पिछले 5 सत्र में क्रूड का भाव करीब 20% टूट गया। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, पेंट, सीमेंट सेक्टर स्टॉक में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गैस कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Escorts Kubota और Chola Finance सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) M&M (GREEN)

स्काईमेट ने इस साल अच्छे मॉनसून की उम्मीद जताई। इस साल 103% बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। स्काईमेट का कहना है कि इस साल सूखा पड़ने की आशंका नहीं है


2) ESCORTS KUBOTA (GREEN)

स्काईमेट ने इस साल अच्छे मॉनसून की उम्मीद जताई। इस साल 103% बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। स्काईमेट का कहना है कि इस साल सूखा पड़ने की आशंका नहीं है

3) IOC (GREEN)

कच्चा तेल 4 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव $60.19 तक पहुंचा। कच्चे तेल का भाव एक हफ्ते में 20% गिरा

4) PIDILITE INDUSTRIES (GREEN)

कच्चा तेल 4 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचा। ब्रेंट का भाव $60.19 तक पहुंचा। कच्चे तेल का भाव एक हफ्ते में 20% गिरा

5) DIXON TECHNOLOGIES (GREEN)

फिडेलिटी, Goldman Sachs AM, HDFC MF के साथ आज बैठक होगी

6) ROUTE MOBILE (GREEN)

प्रॉक्सिमस ने SMS स्पैम, फ्रॉड प्रोटेक्शन सॉल्यूशन लॉन्च किया। AI आधारित SMS स्पैम, फ्रॉड प्रोटेक्शन सॉल्यूशन लॉन्च किया

7) WIPRO (RED)

कमजोर विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में गिरावट की आशंका है। ब्लैकरॉक ने बाजारों की रेटिंग घटाकर "न्यूट्रल" की है। Goldman Sachs के मुताबिक मौजूदा बिकवाली मंदी में बदल सकती है

8) INFOSYS (RED)

कमजोर विदेशी संकेतों के मद्देनजर शेयर में गिरावट की आशंका है। ब्लैकरॉक ने बाजारों की रेटिंग घटाकर "न्यूट्रल" की है। Goldman Sachs के मुताबिक मौजूदा बिकवाली मंदी में बदल सकती है

9) CONCORD BIOTECH (GREEN)

कंपनी को Teriflunomide टैबलेट के लिए USFDA से मार्केटिंग की मंजूरी मिली

10) SONATA SOFTWARE (RED)

टाटा म्यूचुअल फंड्स ने 15 लाख शेयर 304.08 के भाव पर बेचे हैं

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. CHOLA FINANCE (GREEN)

आज RBI ब्याज दरों में 0.25% कटौती कर सकता है। शेयर में कल 50DEMA से रिवर्सल देखने को मिला

2. BRITANNIA (GREEN)

शेयर का भाव फिर से 200DEMA के स्तरों पर पहुंचा

3. GODREJ CONSUMER PRODUCTS (GREEN)

शेयर का भाव कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

4. USL (GREEN)

शेयर का भाव कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

5. BANK OF BARODA (GREEN)

आज RBI ब्याज दरों में 0.25% कटौती कर सकता है

6. GMR AIRPORTS (GREEN)

इसमें जोरदार एक्शन दिख रहा है। इंफ्रा में लॉन्ग एडिशन देखने को मिला है। इसमें अगला रेजिस्टेंस 87 के लेवल पर है

7. HDFC LIFE (GREEN)

शेयर का भाव कल 20DEMA पर पहुंचा लिहाजा इसमें तेजी संभव है

8) ASTRAL (RED)

शेयर का भाव 20DEMA को पार नहीं कर पाया लिहाजा इसमें गिरावट की आशंका है

9. INDIGO (GREEN)

शेयर का भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा लिहाजा इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है

10) BHARAT FORGE (RED)

शेयर का भाव अगर 1000/990 रुपये के नीच फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।