Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- BAJAJ HOLDINGS AND INVESTMENT पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि बजाज ऑटो 10000 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी। कंपनी 43% से ज्यादा के प्रीमियम पर बायबैक करेगी। कंपनी का
बायबैक पर 4000 करोड़ रुपये का खर्च होगा
Top 20 Stocks Today- सऊदी अरब के क्रूड के दाम घटाने के बाद डिमांड की चिंता हावी है। क्रूड के भाव 3% से ज्यादा गिरकर 76 डॉलर के करीब पहुंच गये। उधर डॉलर की मजबूती से सोना 3 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SUN TV NETWORK और GSFC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
बजाज ऑटो 10000 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी। कंपनी 43% से ज्यादा के प्रीमियम पर बायबैक करेगी। कंपनी का
बायबैक पर 4000 करोड़ रुपये का खर्च होगा। टेंडर रूट के जरिए 40 लाख शेयर बायबैक होंगे।
2) MAHARASHTRA SCOOTERS (GREEN)
बजाज ऑटो 10000 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी। कंपनी 43% से ज्यादा के प्रीमियम पर बायबैक करेगी
3) ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES (GREEN)
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सोनी पिक्चर्स डील को वापस ले सकती है। Zee Ent-Sony डील $1000 करोड़ में होनी है। सूत्रों के मुताबिक पुनीत गोयनका की लीडरशिप पर मामला फंसा
4) SUN TV NETWORK (GREEN)
सेक्टर फोकस में रहेगा, शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
5) TATA MOTORS (GREEN)
Q3 में होलसेल बिक्री 27% बढ़कर 1.01 लाख यूनिट हो गई। सालाना आधार पर रिटेल बिक्री 29% बढ़कर 1.09 लाख यूनिट रही। तिमाही आधार ऑर्डर बुक 1.68 लाख से घटकर 1.48 लाख यूनिट रही
6) FINO PAYMENTS BANK (GREEN)
कंपनी ने RBI में स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस के लिए अर्जी दी। RBI के ‘On Tap’ लाइसेंस नियमों के तहत अर्जी दी।
7) THIRUMALAI CHEMCIALS (GREEN)
Phthalic एनहाइड्राइड प्लांट में कामकाज दोबारा शुरू हुआ। गुजरात के दाहेज में कंपनी का Phthalic एनहाइड्राइड प्लांट है। मरम्मत के लिए 5 नवंबर को बंद कंपनी का प्लांट हुआ था
8) SOUTHERN PETROCHEMICALS (GREEN)
कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ करार किया। इंफ्रा और रेगुलेटरी सेवाएं देने के लिए करार किया।कंपनी SPIC ग्रुप ऑफ कंपनीज को सेवाएं देगी
9) PNB GILTS (GREEN)
कई दिनों की गिरावट के बाद शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है
10) AUROBINDO PHARMA (GREEN)
कंपनी की तेलंगाना यूनिट को VAI (वॉलंटरी एक्शन इंडिकेटर) स्टेटस के साथ EIR मिला। कंपनी के प्लांट की जांच 22 से 29 सितंबर 2023 के बीच हुई थी
कंपनी की सुरखा लिग्नाइट माइन को राहत मिली। पर्यावरण विभाग से क्षमता विस्तार को मंजूरी मिली। लिग्नाइट माइन की क्षमता 3 MTPA से बढ़कर 5 MTPA होगी। लिग्नाइट क्षमता बढ़ने से आय में ग्रोथ की संभावना है
2) GSFC (GREEN)
वड़ोदरा के अमोनियम सल्फेट प्लांट से उत्पादन शुरू हुआ। प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 1,32,000 MT होगी
3) Bajaj Auto (GREEN)
कंपनी 10000 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक करेगी। 43% से ज्यादा के प्रीमियम पर बायबैक होगा। बायबैक पर 4000 करोड़ रुपये का खर्च होगा। टेंडर रूट के जरिए 40 लाख शेयर बायबैक होंगे
4) BAJAJ FINSERV (GREEN)
दिसंबर में ग्रॉस डायरेक्टर प्रीमियम 1,425 करोड़ रुपये रहा। लाइफ टोटल न्यू बिजनेस प्रीमियम 961.5 करोड़ रुपये रहा। 9 महीने में लाइफ टोटल न्यू बिजनेस प्रीमियम 7,539 करोड़ रुपये रहा
5) IRB INFRASTRUCTURE TRUST (GREEN)
Q3 में आय सालाना आधार पर 196 करोड़ रुपये से बढ़कर 264 करोड़ हुई
6) CIPLA (GREEN)
कंपनी ने अमेरिका में KBMEMG के साथ करार किया। इनोवेटिव सेल थेरेपी प्रोडक्ट के लिए विकास के लिए करार किया
7) Nykaa (GREEN)
एचएसबीसी ने इस पर खरीदारी की रेटिंग देकर 250 का टारगेट दिया
8) CAPACITE INFRA (GREEN)
कंपनी ने QIP लॉन्च किया
9) NIPPON LIFE (GREEN)
जेफरीज ने इस पर खरीदारी की राय दी है
10) CESC (GREEN)
कंपनी को नया ऑर्डर मिला
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)