Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Bharat Dynamics पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि ये कंपनी सरफेस एयर मिसाइल, आकाश विपंस सिस्टम्स आदि बनाती है। भारतीय सशस्त्र बलों को हथियारों की सप्लाई करने वाली कंपनी के शेयर में तेजी दिख सकती है। युद्ध के माहौल में कंपनी से हथियारों की सप्लाई की मांग बढ़ने की पूरी संभावना है
Adani Energy Solutions पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि कल इसने सारे एवरेजेज को ब्रेक कर दिया इसमें बहुत शॉर्टिंग देखने को मिली लिहाजा शेयर में गिरावट दिख सकती है
Top 20 Stocks Today-चौथी तिमाही में टाइटन ने अनुमान से कही अच्छे नतीजे पेश किये। कंपनी का मुनाफा 11% तो रेवेन्यू 20% बढ़ा। कंपनी की मार्जिन में भी सुधार दिखा। कंपनी ने अजय चावला को अगले साल एक जनवरी से MD नियुक्त करने का ऐलान किया। इसकी वजह से आज रिजल्ट पेश करने वाली इस कंपनी के अलावा अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Bharat Dynamics और Adani Energy Solutions सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) BHARAT DYNAMICS (GREEN)
ये कंपनी सरफेस एयर मिसाइल, आकाश विपंस सिस्टम्स आदि बनाती है। भारतीय सशस्त्र बलों को हथियारों की सप्लाई करने वाली कंपनी के शेयर में तेजी दिख सकती है
2) BHARAT ELECTRONICS (GREEN)
ये नवरत्न कंपनियों में से एक है। डिफेंस कम्युनिकेशंस सिस्टम्स, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स, टैंक एंड आर्म्ड फाइटिंग व्हीकल्स बनाती है। इसमें तेजी नजर आ सकती है
3) HAL (GREEN)
भारतीय सेनाओं को हथियारों की आपूर्ति करती है। द्रोण बनाने का भी काम करती है लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है
4) BHARAT FORGE (GREEN)
डिफेंस के लिए कई इक्यूपमेंट्स बनाती है लिहाजा शेयर में तेजी रह सकती है
5) TATA MOTORS (GREEN)
अमेरिका और UK के बीच हुई टैरिफ डील से शेयर में तेजी संभव है
6) L&T (GREEN)
चौथी तिमाही में मुनाफा 4,396 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,497 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 67,078 करोड़ रुपये से बढ़कर 74,392 करोड़ रुपये रही
7) RAYMOND LTD (GREEN)
कंपनी ने डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट 14 मई 2025 तय की है। रियल एस्टेट कारोबार को रेमंड रियल्टी से डीमर्ज की योजना है
8) BRIGADE ENTERPRISES (GREEN)
कंपनी ने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में 11 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी कॉमर्शियल प्रोजेक्ट बनाएगी इसकी GDV 2000 करोड़ से ज्यादा है
9) TITAN COMPANY (GREEN)
Q4 में आय 11,257 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,477 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 786 करोड़ रुपये से बढ़कर 870 करोड़ रुपये रहा
10) BIOCON (GREEN)
Q4 में आय 3917 करोड़ रुपये से बढ़कर 4417 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 135 करोड़ रुपये से बढ़कर 344 करोड़ रुपये रहा
कल इसमें शॉर्टिंग देखने को मिली। अगर ये स्टॉक 1790 के टेरीटरी के करीब खुला तो इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है
2. ADANI ENERGY SOLUTIONS (RED)
कल इसने सारे एवरेजेज को ब्रेक कर दिया इसमें बहुत शॉर्टिंग देखने को मिली लिहाजा शेयर में गिरावट दिख सकती है
3. ASIAN PAINTS (RED)
कल इस शेयर काफी लॉन्ग अनवाइंडिंग हुई है लिहाजा आज शेयर में कमजोरी नजर आ सकती है
4. BRITANNIA (GREEN)
अगर ये स्टॉक 5290 का लेवल होल्ड करता है इसमें स्विंग नजर आ सकता है
5. BAJAJ AUTO (RED)
कल इसमें भारी शॉर्टिंग हो गई थी लिहाजा आज भी इसमें कमजोरी नजर आ सकती है
6. AU SMALL FIN BANK (GREEN)
इस स्टॉक में आज अपमूव दिखने की संभावना है
7. COFORGE (GREEN)
इस स्टॉक में आज अपमूव दिखने की संभावना है
8. DEEPAK NTR (RED)
कल इस स्टॉक की कमजोर क्लोजिंग देखने को मिली लिहाजा आज भी इस शेयर में सुस्ती दिख सकती है
9. HCL TECH (GREEN)
इस स्टॉक में आज अपमूव दिखने की संभावना है
10. M&M FINANCE (RED)
कल ये स्टॉक डे लो पर बंद हुआ लिहाजा आज इस शेयर में कमजोरी दिख सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)