Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 18, 2025 पर 10:10 AM
Story continues below Advertisement
BoFA Sec की Voltas पर BUY रेटिंग दी है और लक्ष्य 1555 रुपये दिया।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी की पसंद

LODHA -RED


लगातार 5 हफ्ते से शेयर में Bearish ट्रेंड बरकरार है

CG CONSUMER-RED

शेयर लगातार डाउन ट्रेड में, 2020 के स्तर के पास है।

APOLLO HOSP -RED

स्टॉक लंबे समय तक ऊपर की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन को टेस्ट कर सकता है।

HERO MOTO -RED

जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य घटाकर 4950 किया है।

TATA MOTORS -CV

BoFA सिक्योरिटीज की BUY की रेटिंग दी है और लक्ष्य 475 रुपये किया।

TITAGARH RAIL -Green

रेलवे मंत्रालय से `273 करोड़ का ऑर्डर मिला। Rail Borne मेंटेनेंस व्हीकल के लिए ऑर्डर मिला।

ANTONY WASTE -GREEN

कंपनी की JV को BMC से `1330 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले।

Ola Electric -RED

2 दिन में प्रोमोटर ने कंपनी के 6.82 करोड़ शेयर बेचे।

NEPHROCARE HEALTH -GREEN

Polar Capital Funds ने कंपनी के 34.27 लाख शेयर खरीदे।

Voltas-Green

BoFA Sec की Voltas पर BUY रेटिंग दी है और लक्ष्य 1555 रुपये दिया।

य़तिन मोता की पसंद

NUVAMA WEALTH

AMCs के डेरिवेटिव ट्रेड पर ब्रोकरेज 0.02% किया।

HDFC AMC - RED

MFs के एक्सपेंस रेश्यो में 15 bps तक की कटौती की। TER में कटौती से AMCs के मुनाफे पर असर संभव है।

ADITYA BIRLA AMC

MFs के एक्सपेंस रेश्यो में 15 bps तक की कटौती की। TER में कटौती से AMCs के मुनाफे पर असर संभव है।

SYRMA SGS TECH

Elcome Integrated Systems में 60% हिस्सा खरीदेगी। डील के पहले फेज में `235 Cr का निवेश करेगी।

TEXMACO RAIL & ENGINEERING

वेस्टर्न रेलवे से कंपनी के `6.7 Cr का ऑर्डर मिला।

HCLTECHNOLOGIES

ASN Bank बैंक के साथ कंपनी ने करार किया । डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया।

NTPC GREEN ENERGY

खावड़ा प्रोजेक्ट में 37.9 MW पावर कमीशन की।

MOTILAL OSWAL RELAXES

AMCs के डेरिवेटिव ट्रेड पर ब्रोकरेज 0.02% किया

Market insight: मार्केट में कोई ट्रेंड क्यों नहीं टिक पा रहा, अनुज सिंघल से जानें कैसे है आज के लिए संकेत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।