Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
लगातार 5 हफ्ते से शेयर में Bearish ट्रेंड बरकरार है
शेयर लगातार डाउन ट्रेड में, 2020 के स्तर के पास है।
स्टॉक लंबे समय तक ऊपर की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन को टेस्ट कर सकता है।
जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और लक्ष्य घटाकर 4950 किया है।
BoFA सिक्योरिटीज की BUY की रेटिंग दी है और लक्ष्य 475 रुपये किया।
रेलवे मंत्रालय से `273 करोड़ का ऑर्डर मिला। Rail Borne मेंटेनेंस व्हीकल के लिए ऑर्डर मिला।
कंपनी की JV को BMC से `1330 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले।
2 दिन में प्रोमोटर ने कंपनी के 6.82 करोड़ शेयर बेचे।
Polar Capital Funds ने कंपनी के 34.27 लाख शेयर खरीदे।
BoFA Sec की Voltas पर BUY रेटिंग दी है और लक्ष्य 1555 रुपये दिया।
AMCs के डेरिवेटिव ट्रेड पर ब्रोकरेज 0.02% किया।
MFs के एक्सपेंस रेश्यो में 15 bps तक की कटौती की। TER में कटौती से AMCs के मुनाफे पर असर संभव है।
MFs के एक्सपेंस रेश्यो में 15 bps तक की कटौती की। TER में कटौती से AMCs के मुनाफे पर असर संभव है।
Elcome Integrated Systems में 60% हिस्सा खरीदेगी। डील के पहले फेज में `235 Cr का निवेश करेगी।
TEXMACO RAIL & ENGINEERING
वेस्टर्न रेलवे से कंपनी के `6.7 Cr का ऑर्डर मिला।
ASN Bank बैंक के साथ कंपनी ने करार किया । डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया।
खावड़ा प्रोजेक्ट में 37.9 MW पावर कमीशन की।
AMCs के डेरिवेटिव ट्रेड पर ब्रोकरेज 0.02% किया
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।