Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
मॉर्गन स्टेनली की Eternal पर खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 427रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

WE work -Green

जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 790 रुपये प्रति शेयर दिया है।


Tbo Tek -Green

चार्ट स्ट्रक्चर पर शेयर ने ब्रेकआउट दिया है।

Star Health -Green

सिटी की खरीदारी की सलाह है और लक्ष्य बढ़ाकर 650 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

IIFL finance -Green

1.8 सालों की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर का भाव, तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

Tata Motors CV -Green

HSBC की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 380 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Laurus Labs -Green

रिकॉर्ड स्तरों पर शेयर में कारोबार, तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

UPL-Green

शेयर 13 जनवरी 2022 के बाद सबसे ऊंचाई पर बंद हुआ।

Titan -Green

कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ शेयर, तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

Gail -Green

डेली चार्ट पर ट्राइगल पैटर्न देखने को मिल रहा है।

Eternal -Green

मॉर्गन स्टेनली की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 427रुपये प्रति शेयर तय किया है।

आशीष चतुर्वेदी की राय 

ASTRAZENECA PHARMA <GREEN>

भारत में Sodium Zirconium Cyclosilicate दवा बेचेगी। सन फार्मा के साथ मिलकर कंपनी को राइट्स मिले। कंपनी को मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स मिले।

KAYNES TECHNOLOGY <RED>

आज खत्म शेयर होल्डर्स का लॉक-इन पीरियड होगा।

WESTLIFE FOODWORLD <GREEN>

रेलवे स्टेशन पर प्रीमियम सिंगल-ब्रांड फूड आउटलेट्स खुलेंगे। रेलवे स्टेशनों पर कंपनियों को 5 सालों के लिए जगह मिलेगी।

SAPPHIRE FOODS <GREEN>

रेलवे स्टेशनों पर कंपनियों को 5 सालों के लिए जगह मिलेगी। रेलवे स्टेशन पर प्रीमियम सिंगल-ब्रांड फूड आउटलेट्स खुलेंगे।

GMM PFAUDLER <RED>

FSIISS फंड ने NSE पर 4.09 लाख शेयर बेचे। FSIISS फंड ने BSE पर 3.16 लाख शेयर बेचे।

ONESOURCE SPECIALITY PHARMA <GREEN>

अमांसा होल्डिंग ने 2 लाख शेयर `1735 के भाव पर बेचे। प्रमोटर इकाई करुणा बिजनेस सॉल्यूशंस ने पूरा हिस्सा खरीदा।

EMCURE PHARMA <RED>

कंपनी में `493 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव है। बेन कैपिटल 2% हिस्सेदारी बेच सकता है। ब्लॉक डील का इंडिकेटिव फ्लोर प्राइस `1,296/शेयर दिया।

WPIL <GREEN>

साउथ अफ्रीका की सब्सिडियरी को 426 करोड़ का ऑर्डर मिला। METSI KEMATLA JV से सब्सिडियरी को ऑर्डर मिला

JSW INFRASTRUCTURE <GREEN>

कंपनी ओमान पोर्ट SPV में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी। ओमान पोर्ट पर JSW इंफ्रा $419 Mn निवेश करेगी

TVS MOTOR <GREEN>

कंपनी ने केन्या में TVS Apache RTR 180 को लॉन्च किया।

Stock Market Live Update:गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।