Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
5 महीनों की ऊंचाई पर Sona Blw का भाव पहुंचा। तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

IDBI Bank -Green 


PSU बैंकों में बेहतर परफ़ॉर्मेंस दिया।

Axis Bank -Green

मॉर्गन स्टैनली की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1450 रुपये प्रति शेयर दिया है।

Sona Blw -Green

5 महीनों की ऊंचाई पर पहुंचा शेयर का भाव, तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

Titan-Green

ऑल-टाइम हाई ब्रेकआउट बहुत मजबूत मोमेंटम दिखा है।

Hyundai-Green

16% की गिरावट के साथ स्टॉक प्राइमरी ट्रेंड फिर से शुरू करेगा।

LG electronics

जेपी मॉर्गन की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1920 रुपये प्रति शेयर दिया है।

Swiggy -Green

मॉर्गन स्टैनली की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 455 रुपये प्रति शेयर है।

Bse ltd -Green

रिकॉर्ड स्तरों पर शेयर का भाव पहुंचा। तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

Biocon -Red

सिटी की बिकवाली की सलाह दी है और लक्ष्य घटाकर 360 रुपये प्रति शेयर दिया है।

Pine Labs -Red

Emkay की बिकवाली की सलाह दी है और लक्ष्य घटाकर 210 रुपये प्रति शेयर दिया है।

आशीष चतुर्वेदी की राय

NETWEB TECHNOLOGIES <GREEN>

Q3 में NVIDIA ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए। NVIDIA की आय $57.01 बिलियन, अनुमान $54.92 बिलियन पर रहा।

ZENSAR TECHNOLOGIES <GREEN>

एडोबी $1.9 बिलियन में सेमरश को खरीदेगा।

GLOBUS SPIRITS <GREEN>

बोर्ड आज बैठक में शेयर जारी कर फंड जुटाने पर चर्चा करेगा।

ADANI ENTERPRISES <GREEN>

JP एसोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए कंपनी को LoI मिला। कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स ने रेजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी मिला। अदानी की `14,535 Cr की बोली को CoC से मंजूरी मिली।

NBCC <GREEN>

नागपुर डेवलपमेंट ऑथोरिटी से 2,966 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। नवीन नागपुर के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला।

 TENNECO CLEAN AIR INDIA <GREEN>

Goldman Sachs FDS ने कंपनी के 21.83 लाख शेयर खरीदे

APEX FROZEN FOODS <RED>

इंडो-एलाइड प्रोटीन फूड्स ने 1.85 लाख शेयर बेचे।

FAIRCHEM ORGANICS <RED>

360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 88000 शेयर बेचे।

ADITYA VISION <GREEN>

नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के CM पद की शपथ लेंगे। 22 मंत्री भी अपने पद की शपथ लेंगे, PM मोदी भी मौजूद रहेंगे।

V2 RETAIL <GREEN>

नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के CM पद की शपथ लेंगे। 22 मंत्री भी अपने पद की शपथ लेंगे, PM मोदी भी मौजूद रहेंगे।

59,000-59,200 का जोन होगा बैंक निफ्टी के लिए बेस्ट जोन, अनुज सिंघल से जानें मिस की रैली को कैसे पकड़े

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।