Get App

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: दिल्ली हाई कोर्ट ने NATCO PHARMA के पक्ष में फैसला सुनाया। दिल्ली हाई कोर्ट ने स्विस फार्मा कंपनी की याचिका खारिज की। भारत में जेनेरिक Risdiplam के लॉन्च का रास्ता साफ हुआ। जेनेरिक Risdiplam का दाम 15900 होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 9:26 AM
Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर
TCS ने दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए । CONSTANT करेंसी आय 0.8% बढ़ी। मार्जिन में 70 बेसिस प्वाइंट का सुधार दिखा।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की पसंद

TCS <GREEN>

TCS ने दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए । CONSTANT करेंसी आय 0.8% बढ़ी। मार्जिन में 70 बेसिस प्वाइंट का सुधार दिखा। 10 बिलियन डॉलर की डील्स जीती। सभी आंकड़े बाजार अनुमान से बेहतर रहे। वही 7% बढ़ा टाटा एलेक्सी का प्रॉफिट, मार्जिन भी बेहतर हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें