Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: MAZAGON DOCK कंसो मुनाफा 585 करोड़ रुपये से बढ़कर 749 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि कंसो आय 2557 करोड़ रुपये से बढ़कर 2929 करोड़ रुपये पर रही।

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
साउथ अमेरिकी कारोबार से UPL की आय 38% बढ़ी। अर्जेंटीना में मिडटर्म चुनावों के बाद मजबूत सरकार बनी। अर्जेंटीना के शेयर बाजार में दिखा 20% की तेजी देखने को मिल रही है।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

UPL -Green

साउथ अमेरिकी कारोबार से कंपनी की आय 38% बढ़ी। अर्जेंटीना में मिडटर्म चुनावों के बाद मजबूत सरकार बनी। अर्जेंटीना के शेयर बाजार में दिखा 20% की तेजी देखने को मिल रही है।


MAZAGON DOCK -Green

कंसो मुनाफा 585 करोड़ रुपये से बढ़कर 749 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि कंसो आय 2557 करोड़ रुपये से बढ़कर 2929 करोड़ रुपये पर रही।

NTPC Green -Green

पारादीप पोर्ट अथॉरिटी के साथ कंपनी ने करार किया। ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने करार किया।

Samhi Hotels -Green

नवी मुंबई में डुअल-ब्रांड वाले होटल के विकास को मंजूरी मिली

Sona Blw -Green

जेफरीज की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य बढ़ाकर `585/शेयर दिया है।

BPCL -Green

31 अक्टूबर को कंपनी के तिमाही नतीजे आएंगे। तिमाही नतीजों से पहले शेयर में तेजी की उम्मीदहै।

Canara Bank -Green

2010 के स्तरों का परीक्षण, मल्टीईयर ब्रेकआउट देखने को मिला।

पीएसयू बैंकों में खरीदारी रही।

BSE-Green

लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद मामूली तेजी आई है।

HEG-Green

स्टील और जीई शेयरों में सकारात्मक सहसंबंध है

ABB India -Green

कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिलेगी।

आशीष वर्मा

TATA CHEMICALS <GREEN>

केन्या की नैरोबी कोर्ट से कंपनी को राहत मिली। कोर्ट ने काउंटी सरकार के `783 करोड़ की मांग को खारिज किया।

DILIP BUILDCON <GREEN>

कंपनी को तमिलनाडु सरकार से `879 करोड़ का ऑर्डर मिला।

RVNL <GREEN>

कंपनी को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से `165 करोड़ का ऑर्डर मिला।

IOC <GREEN>

जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 180 रुपये प्रति शेयर दिया।

JK TYRE & INDUSTRIES <GREEN>

दूसरी तिमाही में आय 3621 करोड़ से बढ़कर 4011 करोड़ पर रही जबकि मुनाफा 135 करोड़ से बढ़कर 221 करोड़ पर रहा।

SAI SILKS (KALAMANDIR) <GREEN>

दूसरी तिमाही में आय 347.3 करोड़ से बढ़कर 444.3 करोड़ पर रही जबकि मुनाफा24 करोड़ से बढ़कर 40 करोड़ पर रहा।

PNB HOUSING FINANCE

दूसरी तिमाही में ब्याज आय 607 करोड़ से बढ़कर 804 करोड़ पर रही जबकि मुनाफा 472 करोड़ से बढ़कर 627 करोड़ पर रहा।

BATA INDIA

मुनाफा 52 करोड़ रुपये से घटकर `14 करोड़ रुपये पर रहाजबकि आय 837.1 करोड़ रुपये से घटकर 801 करोड़ रुपये पर रही

CANARA ROBECO AMC

मुनाफा 50.04 करोड़ रुपये से घटकर 48.71 करोड़ रुपये पर रहाजबकि आय 104.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 107.7 करोड़ रुपये पर रही

PNB GILTS <GREEN>

SEBI की डेट सिक्योरिटीज में पार्टिसिपेशन बढ़ाने की योजना है। पार्टिसिपेशन बढ़ाने के लिए इंसेंटिव देने की योजना है।

 

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।