Get App

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: MAZAGON DOCK कंसो मुनाफा 585 करोड़ रुपये से बढ़कर 749 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि कंसो आय 2557 करोड़ रुपये से बढ़कर 2929 करोड़ रुपये पर रही।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 9:32 AM
Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर
साउथ अमेरिकी कारोबार से UPL की आय 38% बढ़ी। अर्जेंटीना में मिडटर्म चुनावों के बाद मजबूत सरकार बनी। अर्जेंटीना के शेयर बाजार में दिखा 20% की तेजी देखने को मिल रही है।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

UPL -Green

साउथ अमेरिकी कारोबार से कंपनी की आय 38% बढ़ी। अर्जेंटीना में मिडटर्म चुनावों के बाद मजबूत सरकार बनी। अर्जेंटीना के शेयर बाजार में दिखा 20% की तेजी देखने को मिल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें