Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:39 AM
Story continues below Advertisement
PM मोदी आज नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। सानपाड़ा, कर्जत-खोपोली, पनवेल वगैरह में कंपनी के प्रोजेक्ट है।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की पसंद

ADANI ENTERPRISES <GREEN>

PM मोदी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे


GODREJ PROPERTIES <GREEN>

PM मोदी आज नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। सानपाड़ा, कर्जत-खोपोली, पनवेल वगैरह में कंपनी के प्रोजेक्ट है।

TITAN COMPANY <RED>

दूसरी तिमाही में टाइटन के कमजोर बिजनेस अपडेट्स दिए है। घरेलू कारोबार में 18 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिलेगी। ज्वेलरी सेगमेंट में 19% का उछाल दर्ज किया। कंपनी ने भारत में 54 नए स्टोर खोले। कंपनी बोली महंगे सोने ने मुश्किलें बढ़ाई है। बिक्री कम हुई और मार्जिन पर भी दबाव पड़ रहा है।

SHRINGAR HOUSE OF MANGALSUTRA <GREEN>

Q1 में कंपनी की आय 23% बढ़कर `333 करोड़ रुपये पर रहा। Q1 में कंपनी की मार्जिन 9.3% से बढ़कर 12.4% पर आया।

KEYSTONE REALTORS <GREEN>

सालाना आधार पर Q2 में प्री-सेल्स 9% बढ़कर `763 करोड़ पर रहा। Q2 में कलेक्शन 9% बढ़कर `601 करोड़ रुपये पर रहा।

LODHA DEVELOPERS <GREEN>

Q2 में प्री-सेल्स 7% बढ़कर `4,570 करोड़ रुपये पर रहा जबकि Q2 में कलेक्शन 13% बढ़कर `3,480 करोड़ रुपये पर रही।

CONTAINER CORPORATION OF INDIA <GREEN>

कंपनी ने UltraTech Cement के साथ करार किया। थोक सीमेंट के ट्रांसपोर्टेशन के लिए करार किया।

SHAILY ENGINEERING PLASTICS <GREEN>

लाइटहाउस इंडिया फंड III ने 13.33 लाख शेयर बेचे। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 3.25 लाख शेयर खरीदे। स्टैलियन एसेट ने 2.5 लाख शेयर खरीदे। BofA यूरोप ने 1.2 लाख शेयर खरीदे। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने 1.15 लाख शेयर खरीदे। सोसाइटी जेनरल ने 1 लाख शेयर खरीदे।

TATA MOTORS <GREEN>

Q2 JLR की होलसेल 24.2% गिरकर 66,165 यूनिट पर रहा। सितंबर में JLR पर हुए साइबर अटैक का वॉल्यूम पर असर देखने को मिला। Jaguar के पुराने मॉडलों के बंद होने और US टैरिफ का असर बिक्री पर पहुंचा। Q2 बिक्री में रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर का 76.7% हिस्सा ।

MANAPPURAM FINANCE <GREEN>

COMEX पर रिकॉर्ड $4000 के पार निकला सोने का भाव। MCX पर कल सोना रिकॉर्ड 1.21 लाख के पार निकला ।

आशीष चतुर्वेदी

Irb Infra-Green

सितंबर में टोल कलेक्शन 11% बढ़कर 556.7 करोड़ रुपये पर रहा।

GCPL-Red

कंपनी के लगभग एक-तिहाई प्रोडक्ट पर 18% की जगह अब 5% टैक्स लगेगा। कंपनी 22 सितंबर से GST रिफॉर्म का लाभ ग्राहकों को दे रही। GST रिफॉर्म से कारोबार बढ़ेगा और लंबे समय में फायदा मिलेगा। पुराना स्टॉक क्लियर करने के चलते थोड़ी परेशानी हो सकती है। स्टैंडअलोन कारोबार में मिड-सिंगल डिजिट वैल्यू ग्रोथ की उम्मीद है। अंडरलाइनिंग वॉल्यूम ग्रोथ (UVG) लो-सिंगल डिजिट में संभव है।

ITC -Red

शेयर ने राउडिंग टॉप स्ट्रक्चर देखने को मिला।

Dabur -Red

Q2 में कंसो रेवेन्यू ग्रोथ मिड सिंगल डिजिट में रहने का अनुमान है कंस्टेंट करेंसी टर्म में इंटरनेशनल कारोबार ग्रोथ मिड सिंगल डिजिट में है। होम, पर्सनल केयर, हेयर केयर कारोबार का बेहतर प्रदर्शन कायम है। स्किन केयर पोर्टफोलियो में हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ का अनुमान रहा। हेल्थकेयर पोर्टफोलियो में मजबूत डिमांड के साथ डबल डिजिट ग्रोथ रहा।

Saatvik Green Energy-Green

सोलर मॉड्यूल सप्लाई के लिए `668 करोड़ का ऑर्डर मिला।

Eimco Elecon. -Green

विजय केडिया ने `1907 के भाव पर 57400 शेयर खरीदे।

Arihant Superstructures

PM मोदी आज नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। सानपाड़ा, कर्जत-खोपोली, पनवेल वगैरह में कंपनी के प्रोजेक्ट है।

Graphite India -Green

इनवर्सल हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया।

Titagarh Rail - Green

रेलवे स्टॉक्स में बाईंग देखने को मिली।

बाजार के लिए आज पहला घंटा क्यों है अहम? अगर 25,050 बचा तो जाने कहां तक तेजी होगी संभव

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।