Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today:अदानी इंटरप्राइजेज को केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का करीब 4100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। वहीं NCC को बिहार सरकार से बारनेर Reservoir Scheme के लिए 2100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
TRANSRAIL LIGHTING को अफ्रीका में `421 करोड़ के ऑर्डर मिला। FY26 में कुल ऑर्डर इनफ्लो `3,500 करोड़ से ज्यादा रहा।

Top 20 Stocks Today:अदानी इंटरप्राइजेज को केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का करीब 4100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। वहीं NCC को बिहार सरकार से बारनेर Reservoir Scheme के लिए 2100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला। केनरा बैंक की सहयोगी केनरा HSBC LIFE के IPO का रास्ता साफ हुआ । मार्केट रेगुलेटर SEBI ने पब्लिक इश्यू को हरी झंडी दी है। IPO करीब 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PB Fintech औऱ Alkem Labs सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

PB Fintech (GREEN)

2030 तक प्लेटफॉर्स से प्रीमियम बुकिंग बढ़ाने का लक्ष्य है जबकि प्रीमियम की बुकिंग `1 लाख करोड़ तक करने का लक्ष्य है।


Alkem Labs (GREEN)

जेफरीज ने कहा कि एंट्रेस्टो में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है।

Sanghvi movers(GREEN)

कंपनी को कुल 292 करोड़ का ऑर्डर मिला है

HAVELLS (GREEN)

50WEMA के पार निकला शेयर, तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

GAIL(GREEN)

शेयर अपने 50 DMA के ऊपर बना हुआ है।

Firstcry (GREEN)

शेयर का टेक्निकल स्ट्रक्चर बेहतर बना हुआ है।

Piramal pharma (GREEN)

शेयर में लगातार 7 दिनों से जारी तेजी कायम रहने की उम्मीद है।

Bharat Forge (GREEN)

15 जुलाई के बाद शेयर सबसे ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ

Jindal steel (GREEN)

4 दिनों के साइडवेज मोमेंटम से ब्रेकआउट दिया है

 ABB India (GREEN)

कल डेटा सेंटर के शेयरों में तेजी आई। शेयर अपने उच्चतम स्तर से लगभग 40% नीचे काम कर रहा है।

आशीष वर्मा की पसंद

BAJAJ FINSERV(GREEN)

बजाज आलियांज GI को बॉम्बे HC से बड़ी राहत मिली। महाराष्ट्र सरकार से `374 करोड़ का मामला जीता। बॉम्बे HC ने कहा कि फसल बीमा की अतिरिक्त मांग सही नहीं। धाराशिव जिले में फसल का नुकसान नहीं हुआ।

ADANI ENTERPRISES (GREEN)

केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट के लिए `4,081 Cr का ऑर्डर मिला।

CANARA BANK (GREEN)

केनरा HSBC लाइफ को सेबी से IPO लाने की मंजूरी मिली। JV में बैंक की 51% हिस्सेदारी है।

INDUSIND BANK(GREEN)

क्रेड के साथ मिलकर रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। ई-कॉमर्स रिवॉर्ड्स के लिए क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया।

NCC (GREEN)

बिहार सरकार से `2,091 करोड़ का ऑर्डर मिला। Barner Reservoir स्कीम के कंस्ट्रक्शन का ऑर्डर मिला।

MISHRA DHATU NIGAM (GREEN)

कंपनी को `136 करोड़ का ऑर्डर मिला। कुल ऑर्डर बुक बढ़कर `1983 करोड़ हुआ।

WIPRO (GREEN)

US की कंपनी CrowdStrike के साथ करार किया। AI-पावर्ड यूनिफाइड सिक्योरिटी सर्विसेज के लिए करार किया।

TEAMLEASE SERVICES (GREEN)

अगस्त की लेबर फोर्स सर्वे की रिपोर्ट जारी किया। लगातार दूसरे महीने बेरोजगारी दर में गिरावट आई। अगस्त में बेरोजगारी दर गिरकर 5.1% रही जबकि जुलाई में 5.2% पर थी बेरोजगारी की दर पर रही।

ETHOS (GREEN)

दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में स्टोर खोला

TRANSRAIL LIGHTING <(GREEN)

अफ्रीका में `421 करोड़ के ऑर्डर मिला। FY26 में कुल ऑर्डर इनफ्लो `3,500 करोड़ से ज्यादा रहा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2025 10:40 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।