Top 20 Stocks Today: इंट्राडे में अच्छी कमाई के लिए इन 20 स्टॉक्स पर जरुर डालें नजर, बदल देंगे आपकी किस्मत
Top 20 Stocks Today सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INFOSYS औऱ WIPRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
मॉर्गन स्टेनली की PNB Housing पर ओवरवेट की सलाह दी है और लक्ष्य बढ़ाकर1100 रुपये प्रति शेयर किया।
Top 20 Stocks Today: US FED ने ब्याज दरों में चौथाई परसेंट की कटौती की है। जेरॉम पॉवेल ने लेबर मार्केट दिक्कतों के चलते इस साल 2 और कटौती के संकेत दिए है। 2026 के आउटलुक को भी अपग्रेड किया है। दिसंबर 2024 के बाद पहली बार दरें घटी हैं। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INFOSYS औऱ WIPRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की पसंद
INFOSYS (GREEN)
अच्छे विदेशी संकेतों को शेयर में तेजी की उम्मीद है। अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है।
WIPRO (GREEN)
अच्छे विदेशी संकेतों को शेयर में तेजी की उम्मीद है। अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की है।
BANDHAN BANK (GREEN)
SMBC को यस बैंक के 15.39 करोड़ शेयर बेचे। 21.50 के भाव पर 15.39 करोड़ शेयर बेचे। यस बैंक में हिस्सेदारी `0.70% से घटकर 0.21% हुई।
YES BANK (GREEN)
बंधन बैंक ने 15.39 करोड़ शेयर बेचे। फेडरल बैंक ने 16.62 करोड़ शेयर बेचे। सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को शेयर बेचे।
Poonawalla Fincorp (GREEN)
Rising Sun Holdings को 3.31 Cr शेयर जारी किए। 452.5/शेयर के भाव पर शेयर जारी किए।
BIOCON (GREEN)
बायोकॉन बायोलॉजिक्स की 2 दवाओं को USFDA से मंजूरी मिली। Bosaya और Aukelso दवा को USFDA से मंजूरी मिली। महिलाओं में Postmenopausal के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है।
COHANCE LIFESCIENCES <RED>
Jusmiral Holdings में 5.1% हिस्सेदारी बेच सकते है। ब्लॉक डील का साइज `1,756 करोड़ संभव है। ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर किया।
ESCORTS KUBOTA (GREEN)
पंजाब, हरियाणा में PRO588I-G Combine Harvester लॉन्च किया। किसानों की आमदनी बढ़ाना और एयर पॉल्यूशन कम करना लक्ष्य है।
LANDMARK CARS (GREEN)
कंपनी ने कोलकाता में KIA का नया शोरूम खोला
COCHIN SHIPYARD (GREEN)
ONGC से कंपनी को `200 करोड़ का ऑर्डर मिला। Jack-Up Rig के रिपेयर के लिए ऑर्डर मिला।
आशीष चतुर्वेदी
Sun Pharma (GREEN)
सिटी की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य बढ़ाकर 2180 रुपये प्रति शेयर किया। सिटी को इनोवेशन कारोबार से आय बढ़ने की उम्मीद है। FY2030 तक आय बढ़कर $3.2 बिलियन होने की उम्मीद है।
Indiqube Spaces(GREEN)
ICICI सिक्योरिटी की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य बढ़ाकर 334 रुपये प्रति शेयर किया।
PNB Housing(GREEN)
मॉर्गन स्टेनली की ओवरवेट की सलाह दी है और लक्ष्य बढ़ाकर1100 रुपये प्रति शेयर किया।
Avenue Supermarts(GREEN)
UBS की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य बढ़ाकर 5600 रुपये प्रति शेयर किया।
MOIL(GREEN)
54,600 टन लो-ग्रेड मैंगनीज अयस्क का एक्सपोर्ट शुरू किया।
KPIT TECH(GREEN)
3 महीने के कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला।
Godrej Prop (GREEN)
डेली चार्ट पर एक छोटा डबल बॉटम बनाया है।
JK Bank (GREEN)
50DMA के ऊपर शेयर बंद हुआ, इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
Lloyd Metals(GREEN)
8 दिन के कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है।
MFSL(Red)
चार्ट पर ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।