Credit Cards

Top 20 Stocks Today: इंट्राडे में अच्छी कमाई के लिए इन 20 स्टॉक्स पर जरुर डालें नजर, बदल देंगे आपकी किस्मत

Top 20 Stocks Today: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS औऱ LUPIN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 10:30 AM
Story continues below Advertisement
शिपिंग सेक्टर के लिए सरकार 70 हजार करोड़ रुपए की तीन स्कीम लाएगी । प्रधानमंत्री ने ऐलान किया।

Top 20 Stocks Today: अमेरिका ने H1 B वीजा की आवेदन ONE TIME फीस बढ़ाकर एक लाख डॉलर की गई है। हालांकि सिर्फ नए आवेदकों के लिए IT कंपनियों को चुकानी फीस होगी। IT शेयरों पर आज दबाव दिख सकता है । INFOSYS और WIPRO के ADR 2 -3 परसेंट तक गिरे। शिपिंग सेक्टर के लिए सरकार 70 हजार करोड़ रुपए की तीन स्कीम लाएगी । प्रधानमंत्री ने ऐलान किया। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेगी। उधर बड़े शिप को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिला। कर्जा लेना सस्ता होगा। वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया । वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS औऱ LUPIN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की पसंद

TCS (RED)

H-1B वीजा फीस पर ट्रंप का बड़ा कार्यकारी आदेश दिया। कंपनियों की ओर से भुगतान की जाने वाली फीस बढ़ाया। फीस बढ़ाकर $1 Lk करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। H-1B वीजा वन टाईम फीस सिर्फ नई एप्लीकेशंस पर लागू होगा। US मार्केट से IT सेक्टर का 1/3 से 2/3 तक रेवेन्यू आता है।


VOLTAS (GREEN)

आज से GST 2.0 लागू होगा, शेयर में तेजी की उम्मीद है।

LUPIN (RED)

USFDA को पुणे बायोटेक प्लांट में 4 आपत्तियां मिलीं। –9 सितंबर को फैसिलिटी की जांच हुई थी।

POWER GRID CORPORATION OF INDIA  (GREEN)

TBCB के तहत कंपनी को ऑर्डर मिला। कंपनी मध्य प्रदेश में इंटरस्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम लगाएगी।

POWER MECH PROJECTS (RED)

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट ने 1.68 लाख शेयर बेचे।

TANLA PLATFORMS  (GREEN)

सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल ने 8.79 लाख शेयर खरीदे।

COCHIN SHIPYARD  (GREEN)

शिपिंग सेक्टर के लिए सरकार 70 हजार करोड़ रुपए की तीन स्कीम लाएगी । प्रधानमंत्री ने ऐलान किया। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेगी। उधर बड़े शिप को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिला। कर्जा लेना सस्ता होगा। वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया ।

SHIPPING CORPORATION OF INDIA (GREEN)

कंपनी ने BPCL, HPCL & IOC के साथ करार किया।

GARDEN REACH SHIPBUILDERS (GREEN)

मरीन सेक्टर में पहुंच बढ़ाने के लिए 5 करार किए। कंपनी ने जर्मनी की कंपनी के साथ करार किया। 62.4 मिलियन डॉलर के हाइब्रिड मल्टीपर्पज जहाज बनाने के लिए करार किया।

NETWEB TECHNOLOGIES INDIA (GREEN)

कंपनी को `450 करोड़ का AI सिस्टम के लिए ऑर्डर मिला।

आशीष चतुर्वेदी

Mazagaon dock (GREEN)

शिपिंग सेक्टर के लिए सरकार 70 हजार करोड़ रुपए की तीन स्कीम लाएगी । प्रधानमंत्री ने ऐलान किया। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेगी। उधर बड़े शिप को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिला। कर्जा लेना सस्ता होगा। वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया ।

L&T (GREEN)

शिपिंग सेक्टर के लिए सरकार 70 हजार करोड़ रुपए की तीन स्कीम लाएगी । प्रधानमंत्री ने ऐलान किया। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेगी। उधर बड़े शिप को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिला। कर्जा लेना सस्ता होगा। वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया ।

Shriram Finance (GREEN)

JP मॉर्गन की ओवरवेट की कॉल दिया और लक्ष्य बढ़ाकर 740 रुपये प्रति शेयर तय किया।

AU Small (GREEN)

मॉर्गन स्टेनली की खरीदारी की सलाह दिया और लक्ष्य बढ़ाकर 860 रुपये प्रति शेयर तय किया।

HUDCO (GREEN)

करीब 2 महीनों की ऊंचाई पर शेयर का भाव पहुंचा।

Transformers and rectifiers (GREEN)

एक्यूमलेशन करने की सलाह है और 5,246 करोड़ की अप्राप्त ऑर्डर बुक मिलेगा।

MANKIND (GREEN)

चार्ट पर ट्राइगल पैटर्न बना है।

HAL (GREEN)

बीते 3 हफ्तों से अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है।

Polycab India (GREEN)

शुक्रवार कोशेयर रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 22, 2025 10:28 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।