Credit Cards

Top 20 Stocks Today: इंट्राडे में अच्छी कमाई के लिए इन 20 स्टॉक्स पर जरुर डालें नजर, बदल देंगे आपकी किस्मत

Top 20 Stocks Today: GST कटौती से नवरात्रि के पहले दिन जमकर गाड़ियां बिकीं। HYUNDAI ने 11000 तो मारुति ने डिलिवर की करीब 30000 कारें बेची। HYUNDAI ने पिछले पांच साल में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 10:05 AM
Story continues below Advertisement
DR REDDYS को यूरोपियन मेडिसिन एसेंजी से पॉजिटिव CHMP ओपिनियन मिला। Prolia, Xgeva के लिए बायोसिमिलर के लिए पॉजिटिव ओपिनियन मिला।

Top 20 Stocks Today: GST कटौती से नवरात्रि के पहले दिन जमकर गाड़ियां बिकीं। HYUNDAI ने 11000 तो मारुति ने डिलिवर की करीब 30000 कारें बेची। HYUNDAI ने पिछले पांच साल में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची। आज से जियो ब्लैकरॉक के FLAXI CAP फंड का NFO खुल रहा है। लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप तीनों में निवेश होगा। 7 अक्टूबर तक निवेश कर सकेंगे।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MASTEK औऱ EMKAY GLOBAL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की पसंद

MASTEK (GREEN)

ग्लोबल टैलेंट को UK आकर्षित करना चाहता है। UK वीजा फीस में छूट की पेशकश कर सकता है।


PIDILITE INDUSTRIES (GREEN)

बोनस जारी करने की एक्स और रिकॉर्ड डेट आज है।

DR REDDYS LABORATORIES (GREEN)

यूरोपियन मेडिसिन एसेंजी से पॉजिटिव CHMP ओपिनियन मिला। Prolia, Xgeva के लिए बायोसिमिलर के लिए पॉजिटिव ओपिनियन मिला। Denosumab Prolia, Xgeva के प्रस्तावित बायोसिमिलर है। यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी की CHMP से पॉजिटिव ओपिनियन मिला। हड्डियों से जुड़ी बीमारियों में Denosumab का इस्तेमाल होता है।

EMKAY GLOBAL (GREEN)

95 लाख कन्वर्टेबल वॉरंट के जरिए `227.5 करोड़ जुटाने की योजना है।

DAM CAPITAL (GREEN)

कंपनी खुलने वाले कई IPOs की लीड मैनेजर है।

ALKEM LABORATORIES (GREEN)

भारत में Pertuza लॉन्च किया। Pertuza, Pertuzumab का बायोसिमिलर है। Pertuza का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में होता है।

GLENMARK PHARMACEUTICALS (GREEN)

अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर 26 सितंबर को बोर्ड बैठक करेगा। कंपनी 30 सितंबर को डिविडेंड जारी करेगी।

JK LAKSHMI CEMENT (GREEN)

सूरत में 1.35 MTPA क्षमता की अतिरिक्त ग्राइंडिंग यूनिट शुरू हुई। जयकेपुरम, सिरोही में सीमेंट मिलों की डी-बॉटलनेकिंग पूरी हुई।

BRIGADE ENTERPRISES (GREEN)

साउथ बंगलुरु में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए करार किया। बनशंकरी में 7.5 एकड़ जमीन पर प्रोजेक्ट बनेगा। प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू करीब `1,200 करोड़ है।

BIRLA CORP (GREEN)

सब्सिडियरी RCCPL ने Guda-Rampur ब्लॉक की बोली जीती। RCCPL ने लाइमस्टोन और मैंगनीज ब्लॉक की बोली जीती। Guda-Rampur ब्लॉक 3.34 स्कायर किलोमीटर में फैला है।

आशीष चतुर्वेदी

KEC INTL (GREEN)

कंपनी को 3243 करोड़ का ऑर्डर मिला।

RVNL (GREEN)

सदर्न रेलवे से 145.34 करोड़ के प्रोजेक्ट की बोली जीती।

Power India, Hitachi Energy (GREEN)

अक्टूबर सीरीज से F&O में शेयर शामिल होगा, आगे तेजी संभव है।

IMFA - Indian metals and ferro alloys (GREEN)

आनंद राठी की खरीदारी की सलाह दी और लक्ष्य `1510/शेयर दिया है।

Vishal Mega Mart (GREEN)

जेफरीज की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य `175/शेयर

Tata Steel (GREEN)

FY30 तक क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता दो गुना करने का लक्ष्य है। उत्पादन क्षमता 21.6 MTPA से बढ़ाकर 40 MTPA करने का लक्ष्य दिया है। उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए `100 बिलियन का निवेश करेगी।

NLC INDIA(GREEN)

आज स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है।

Dredging corp (GREEN)

30 मई 2025 के बाद सबसे ज्यादा वॉल्यूम के साथ स्टॉक में खरीदारी हुई।

Suven Pharma (GREEN)

2 दिनों से पॉजिटीव प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2025 10:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।