Top 20 Stocks Today: इंट्राडे में अच्छी कमाई के लिए इन 20 स्टॉक्स पर जरुर डालें नजर, बदल देंगे आपकी किस्मत
Top 20 Stocks Today: रैपिडो में अपनी पूरी 12 परसेंट हिस्सेदारी स्विगी 2400 करोड़ में बेचेगी । PROSUS GROUP CO और Setu AIF Trust से डील हुई। वहीं अपने क्विक-कॉमर्स बिजनेस को अपनी सब्सिडियरी Instamart को स्विगी टांसफर करेगी
तमिलनाडु सरकार के साथ MoU साइन किया। पूर्वी तट पर ग्रीनफील्ड शिपयार्ड डेवलप करने के लिए MoU किया।
Top 20 Stocks Today: रैपिडो में अपनी पूरी 12 परसेंट हिस्सेदारी स्विगी 2400 करोड़ में बेचेगी । PROSUS GROUP CO और Setu AIF Trust से डील हुई। वहीं अपने क्विक-कॉमर्स बिजनेस को अपनी सब्सिडियरी Instamart को स्विगी टांसफर करेगी । सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक आज AKZO NOBEL में करीब 740 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। Imperial Chem Ind 5% तक हिस्सा बेच सकती है। 4% डिस्काउंट पर 3260 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस मुमकिन है।
आशीष चतुर्वेदी
Leomn Tree (GREEN)
UP, MP में 2 नई प्रॉपर्टी के लिए करार किया है।
Paytm (GREEN)
पेटीएम मनी ने जियोब्लैकरॉक के साथ करार किया है।
Swiggy (GREEN)
कंपनी Rapido में 12% हिस्सा `2400 Cr में बेचेगी। MIH इन्वेस्टमेंट्स और Setu AIF ट्रस्ट को हिस्सा बेचेगी। MIH इन्वेस्टमेंट्स `1,968 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खरीदेगी। Setu AIF ट्रस्ट `431 Cr में हिस्सेदारी खरीदेगी।
Sri Lotus developers (GREEN)
मोतीलाल ओसवाल की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
Dilip Buildcon (GREEN)
केरल के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट में L-1 बिडर रहा। प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 1,115.37 करोड़ रुपये पर रहा।
ABFRL (GREEN)
मॉर्गन स्टेनली की खरीदारी की सलाह दी और लक्ष्य 131 रुपये प्रति का टारगेट
दिया है
Mtra Tech(GREEN)
4 हफ्ते से पॉजिटिव प्राइस एक्शन देखने को मिला।
Jindal Saw (GREEN)
6 दिनों कंसोलिडेशन से ब्रेकआउट देखने को मिला।
आशीष वर्मा की पसंद
SBI (GREEN)
FPI लिमिट में बढ़ोतरी से शेयर में तेजी देखने को मिली।
CANARA BANK (GREEN)
FPI लिमिट में बढ़ोतरी से शेयर में तेजी देखने को मिली।
MINDA CORPORATION (GREEN)
कंपनी ने इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में 2030 का विजन रखा। FY30 में आय 3.5 गुना बढ़कर `17500 करने का लक्ष्य रखा है। FY30 तक 12.5% के EBITDA मार्जिन का लक्ष्य है।
VIP INDUSTRIES (GREEN)
नीतू काशीरामका ने कंपनी के MD के पद से इस्तीफा दिया। कंपनी ने अतुल जैन को MD के पद पर नियुक्त किया।
BAJAJ ELECTRICALS(GREEN)
कंपनी मॉर्फी रिचर्ड्स ब्रांड को `146 करोड़ में खरीदे की है।
HAVELLS INDIA(GREEN)
लॉयड कलर्स रेफ्रिजरेटर फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ। करार से ग्राहकों को ऑनलाइन खरीद की सुविधा देना ।
AKZO NOBEL <RED>
ब्लॉक डील के जरिए इम्पीरियल केम 5% तक हिस्सेदारी बेचेगी। ऑफर साइज 742.7 करोड़, फ्लोर प्राइस `3,261.8/शेयर है। CMP से 4% डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस रखा। बची हुई हिस्सेदारी पर 30 दिन का लॉक इन पीरियड है।
WHEELS INDIA (GREEN)
HDFC म्यूचुअल फंड ने 1.28 लाख शेयर 809 के भाव पर खरीदे।
MAZAGON DOCK (GREEN)
तमिलनाडु सरकार के साथ MoU साइन किया। पूर्वी तट पर ग्रीनफील्ड शिपयार्ड डेवलप करने के लिए MoU किया।
TORRENT POWER (GREEN)
NZIPL में 49% और NZPPPL में 100% हिस्सा खरीदा। सरावगी फैमिली और HUFs से `211 Cr में हिस्सेदारी खरीदी। NZPPPL के पास NZIPL में 51% हिस्सेदारी थी । NZIPL, NZPPPL में टोरेंट का मालिकाना हक होगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।