Credit Cards

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
ट्रंप का फार्मा कंपनियों पर टैरिफ का ऐलान किया। 1 अक्टूबर से फार्मा कंपनियों पर 100% टैरिफ लगाया।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। ऐसे में हम आपकी मुश्किल को हल करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

GLAND PHARMA <RED>


ट्रंप का फार्मा कंपनियों पर टैरिफ का ऐलान किया। 1 अक्टूबर से फार्मा कंपनियों पर 100% टैरिफ लगाया। ब्रांडेड,पेटेंटेड फार्मा प्रोडक्ट पर 100% टैरिफ लगााया। US में मैन्युफैक्चरिंग करने पर टैरिफ नहीं।

DR REDDY’S LABORATORIES <RED>

ट्रंप का फार्मा कंपनियों पर टैरिफ का ऐलान किया। 1 अक्टूबर से फार्मा कंपनियों पर 100% टैरिफ लगाया। ब्रांडेड,पेटेंटेड फार्मा प्रोडक्ट पर 100% टैरिफ लगााया। US में मैन्युफैक्चरिंग करने पर टैरिफ नहीं।

INFOSYS <GREEN>

चौथी तिमाही में ACCENTURE की रेवेन्यू ग्रोथ और गाइडेंस अनुमान से अच्छा निकला। AI डिमांड की वजह से Q4 में रेवेन्यू 7 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। न्यू बुकिंग भी 6% बढ़कर 21 बिलियन डॉलर के पार निकला है। हलांकि मार्जिन करीब पौने तीन परसेंट फिसले है। इंफोसिस और विप्रो के ADR 3 परसेंट नीचे गिरा है।

MARUTI SUZUKI (GREEN)

सोमवार-गुरुवार तक ग्राहकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला। गुरुवार तक रिटेल बिक्री 80,000 के पार पहुंचने की उम्मीद है। पहले रोजाना 40 से 45 हजार तक इनक्वारी आती थी। अब रोजाना 80 हजार इनक्वारी आ रही हैं। रोजाना औसतन बुकिंग 18,000 यूनिट्स पर पहुंची।सोमवार-गुरुवार तक सभी मॉडल्स की बुकिंग 35% तक बढ़ी।

BHARTI AIRTEL (GREEN)

SC आज वोडाफोन आइडिया की याचिका पर सुनवाई करेगा। अतिरिक्त AGR बकाया मामले की याचिका पर सुनवाई करेगा।

INDUS TOWERS (GREEN)

SC आज वोडाफोन आइडिया की याचिका पर सुनवाई करेगा। अतिरिक्त AGR बकाया मामले की याचिका पर सुनवाई करेगा।

JSW STEEL (GREEN)

सुप्रीम कोर्ट आज BPSL रेजोल्यूशन प्लान पर फैसला सुनाएगा। JSW STEEL की `19,700 Cr के प्लान पर फैसला सुनाएगा।

NAZARA TECHNOLOGIES (GREEN)

बोनस जारी करने, स्टॉक स्प्लिट की एक्स और रिकॉर्ड डेट आज है।

NUVOCO VISTAS (RED)

FY2019-20 से FY24-25 के लिए `112.48 करोड़ का GST नोटिस मिला।

BHARAT FORGE(RED )

आशीष चतुर्वेदी

TCS - Red

एक्सेंचर की Q4 में न्यू बुकिंग 6% बढ़कर $21.3 बिलियन रही जबकि एक्सेंचर की Q4 में Gen AI बुकिंग $1.8 बिलियन रहा। एक्सेंचर की पूरे साल में Gen AI बुकिंग $5.9 बिलियन पर रही।

HCL Tech - Red

एक्सेंचर की Q4 में न्यू बुकिंग 6% बढ़कर $21.3 बिलियन रही जबकि एक्सेंचर की Q4 में Gen AI बुकिंग $1.8 बिलियन रहा। एक्सेंचर की पूरे साल में Gen AI बुकिंग $5.9 बिलियन पर रही। एक्सेंचर की ऑपरेटिंग मार्जिन 2.7% घटकर 11.6% , एडजस्टेड EPS 9% बढ़कर $3.03 पर आई। एक्सेंचर की कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो $3.8 बिलियन रहा।

Persistent Sys -Red

एक्सेंचर की Q4 में न्यू बुकिंग 6% बढ़कर $21.3 बिलियन रही जबकि एक्सेंचर की Q4 में Gen AI बुकिंग $1.8 बिलियन रहा। एक्सेंचर की पूरे साल में Gen AI बुकिंग $5.9 बिलियन पर रही। एक्सेंचर की ऑपरेटिंग मार्जिन 2.7% घटकर 11.6% , एडजस्टेड EPS 9% बढ़कर $3.03 पर आई। एक्सेंचर की कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो $3.8 बिलियन रहा।

HAL - Green

कुल ऑर्डर बुक `2.45 लाख करोड़ पहुंचने का अनुमान लगाया।

Hindustan Zinc -Green

दुनिया का सबसे बड़ा जिंक प्रोड्यूसर और चांदी के शीर्ष 5 उत्पादकों में से एक है।

City Union Bank -Green

अधिकांश बैंकों में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार हो रहा है।

Inox Green energy -Green

शेयर अपने 1 साल के हाई के करीब है। स्टॉक में अच्छा वॉल्यूम भी देखने को मिल रहा है।

GCPL-Red

JP मॉर्गन की ओवरवेट की रेटिंग की राय दी है और लक्ष्य 1365 रुपये किया है।

Aegis Logistics -Green

JP मॉर्गन की ओवरवेट की रेटिंग दी है और लक्ष्य 895 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Titan - Green

नोमुरा की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 4275 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।