Credit Cards

Top 20 Stocks Today: बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग कर कमाना चाहते हैं मुनाफा तो इन 20 स्टॉक पर एक बार जरुर डाल ले नजर

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
OIL INDIA ने विजयपुरम-2 exploratory well में नेचुरल गैस की खोज की है।

Top 20 Stocks Today: आज बाजार में कई खबर स्टॉक पर रिएक्शन दिखाएगी, लेकिन शेयर बाजार में तमाम कंपनियों में किन शेयरों में दांव लगाकर आपको इंट्राडे में अच्छी कमा हो सकती है यह हम आपको बताएंगे। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ऐसे 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

BEL (GREEN)


भारतीय सेना से `30,000 Cr का बड़ा ऑर्डर मिला। एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम 'अनंत शस्त्र' के लिए ऑर्डर मिला। अनंत शस्त्र’ नामक QRSAM भारत का स्वदेशी डिफेंस सिस्टम है। 30 km की रेंज में 6-10 km ऊंचाई पर लक्ष्य भेदने में सक्षम है।

BEML (GREEN)

भारत फोर्ज और डेटा पैटर्न्स के साथ कंपनी ने करार किया। AMCA प्रोग्राम को सपोर्ट करने के लिए करार किया।

INTERGLOBE AVIATION  (GREEN)

निफ्टी 50 में शामिल होगा कंपनी के शेयर, तेजी की उम्मीद है।

MAX HEATHCARE  (GREEN)

निफ्टी 50 में शामिल होगा कंपनी के शेयर, तेजी की उम्मीद है।

SAIL- (GREEN)

स्टील स्टॉक को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट है। शेयर शुक्रवार को लगभग 5% नीचे बंद हुआ।

Lemon Tree  (GREEN)

महाराष्ट्र में मालशेज घाट पर एक प्रॉपर्टी के लिए करार किया है।

PG ELECTROPLAST  (GREEN)

श्री सिटी आंध्र प्रदेश में 50 एकड़ जमीन खरीदी। सब्सिडियरी ने `1000 Cr में जमीन खरीदी। साउथ इंडिया में 1.2 mn क्षमता वाला पहला यूनिट होगा।

GODREJ AGROVET  (GREEN)

MoFPI के साथ `960 Cr के निवेश के लिए करार किया ।

OIL INDIA  (GREEN)

विजयपुरम-2 exploratory well में नेचुरल गैस की खोज की है। अंडमान शैलो ऑफशोर बेस्ड exploratory well में खोज की है।

CHAMBAL FERTILISER (RED)

कंपनी को `527 करोड़ के GST का नोटिस मिला।

आशीष चतुर्वेदी

United Spirits (Green)

BoFA की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1630 रुपये प्रति शेयर दिया है।

Pidilite (Green)

जेपी मॉर्गन की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 1700 रुपये प्रति शेयर दिया है।

JSW Steel (Green)

मॉर्गन स्टेनली की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य `1300 रुपये प्रति शेयर दिया है।

SAIL(Green)

स्टील स्टॉक को लेकर पॉजिटिव रिपोर्ट है। शेयर शुक्रवार को लगभग 5% नीचे बंद हुआ।

Lemon Tree (Green)

महाराष्ट्र में मालशेज घाट पर एक प्रॉपर्टी के लिए करार किया है।

Bandhan Bank (Red)

शुक्रवार को ब्रेकआउट देखने को मिला।

VBL (Red)

5 हफ्तों से शेयर हायर हाई और हायर लो बना रहा है।

Prestige estates (Red)

डेली चार्ट पर 4 रेड कैंडल सीरीज बना है।

Jupiter wagons (Green)

शुक्रवार को शेयर +4% की बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले सत्र में शेयर ने 50-DMA का स्तर छुआ।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।