Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today: इंफोसिस की शेयर बायबैक की तैयारी शुरु है। कंपनी का बोर्ड 11 सितंबर को बायबैक पर विचार करेगा। इसके पहले 2022 में 1850 के भाव पर बायबैक आया था। Voltamp में आज ब्लॉक डील हो सकती है। प्रोमोटर कुंजल पेटल करीब 7% हिस्सेदारी बेच सकते हैं

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:55 AM
Story continues below Advertisement
11 सितंबर को बोर्ड बैठक में Infosys बायबैक पर विचार करेंगे। पिछला बायबैक 2022 में `1850/शेयर के भाव पर आया था ।

Top 20 Stocks Today: इंफोसिस की शेयर बायबैक की तैयारी शुरु है। कंपनी का बोर्ड 11 सितंबर को  बायबैक पर विचार करेगा।  इसके पहले 2022 में 1850 के भाव पर बायबैक आया था। Voltamp में आज ब्लॉक डील  हो सकती है। प्रोमोटर कुंजल पेटल करीब 7% हिस्सेदारी बेच सकते हैं । फ्लोर प्राइस 7600 रुपये तय किया गया है । वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Infosys और Sanghvi Movers सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष चतुर्वेदी

Infosys (GREEN)

11 सितंबर को बोर्ड बैठक में शेयर बायबैक पर विचार करेंगे। पिछला बायबैक 2022 में `1850/शेयर के भाव पर आया था ।


Sanghvi Movers (GREEN)

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का `13000 करोड़ का इंसेंटिव देने का प्रस्ताव है। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स सेक्टर को इंसेंटिव देने का प्रस्ताव है।

Railtel (GREEN)

कंपनी को कुल मिलाकर `396 करोड़ के ऑर्डर मिले

AB Fashions (GREEN)

मॉर्गन स्टेनली की ओवरवेट की कॉल, लक्ष्य 131/शेयर दिया।

AB lifestyle (GREEN)

मॉर्गन स्टेनली की ओवरवेट की कॉल, लक्ष्य 175/शेयर दिया।

Irb Infra (GREEN)

अगस्त टोल कलेक्शन 12% बढ़कर `563 करोड़ (YoY)

TUBE INVEST(GREEN)

शेयर ने 2475 के आसपास डबल बॉटम बनाया । कंपनी के पास सीजी-पावर में 57.98% हिस्सेदारी है। सीजी पावर में हिस्सेदारी का मूल्य ₹68124 करोड़ है।

Linde India (GREEN)

हाल के उच्चतम स्तर से 17% नीचे है जबकि अपने ऑल टाइम हाई से से 35% नीचे है

Gulf Oil lub(GREEN)

चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से शेयर अच्छा नजर आ रहा है। डिविडेंड यील्ड 4 फीसदी पर है।

Nykaa (GREEN)

इस स्टॉक को रडार पर रखें।

 

आशीष वर्मा की पसंद

ESCORTS KUBOTA (GREEN)

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का `13000 करोड़ का इंसेंटिव देने का प्रस्ताव है। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स सेक्टर को इंसेंटिव देने का प्रस्ताव है।

ACTION CONSTRUCTION EQUIPMENT (GREEN)

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का `13000 करोड़ का इंसेंटिव देने का प्रस्ताव है। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स सेक्टर को इंसेंटिव देने का प्रस्ताव है।

ASHOK LEYLAND (GREEN)

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का `13000 करोड़ का इंसेंटिव देने का प्रस्ताव है। कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स सेक्टर को इंसेंटिव देने का प्रस्ताव है।

GODREJ CONSUMER (GREEN)

इंडोनेशिया में नए मैन्युफैक्चरिंग साइट का कंस्ट्रक्शन शुरु किया। सब्सिडियरी PT गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कंस्ट्रक्शन शुरु किया। होम & पर्सनल केयर सेगमेंट में 15% क्षमता बढ़ेगी। नए मैन्युफैक्चरिंग साइट पर `250 Cr निवेश करेगी ।

COFORGE (GREEN)

आज शेयर पर फोकस बनाए रखे।

KPIT TECHNOLOGIES (GREEN)

आज शेयर पर फोकस बनाए रखे।

STRIDES PHARMA (GREEN)

सब्सिडियरी ने Kenox के साथ करार किया। US के बाजार में नेजल स्प्रे पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए करार किया

BRIGADE ENTERPRISES(GREEN)

ईस्ट बेंगलुरु में रेजिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए करार किया।

TAJ GVK HOTELS & RESORTS (GREEN)

बोर्ड मीटिंग आज है। कंपनी ने कहा कि ज़रूरी काम निपटाने के लिए कम समय के नोटिस पर बुलाया गया है

VOLTAMP TRANSFORMERS (GREEN)

Voltamp में आज ब्लॉक डील हो सकती है। प्रोमोटर कुंजल पेटल करीब 7% हिस्सेदारी बेच सकते हैं । फ्लोर प्राइस 7600 रुपये तय किया गया है ।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 09, 2025 9:43 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।