Top 20 Stocks Today: इन 20 शेयरों में आज इंट्राडे में दांव लगा कमा सकते है जोरदार मुनाफा
Stocks to Watch Today: पहली तिमाही में टाइटन के सभी पैमाने पर अनुमान से शानदार नतीजे रहे। मुनाफे में 52 परसेंट तो आय में 25 परसेंट का उछाल आया। मार्जिन में भी सुधार दिखा है। वहीं उम्मीद से गोदरेज कंज्यूमर के रिजल्ट फीके रहे। फ्लैट प्रॉफिट, मार्जिन पर भी दबाव दिखा। LIC के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे।
Top 20 Stocks Today- पहली तिमाही में टाइटन के सभी पैमाने पर अनुमान से शानदार नतीजे रहे। मुनाफे में 52 परसेंट तो आय में 25 परसेंट का उछाल आया।
Stocks to Watch Today: पहली तिमाही में टाइटन के सभी पैमाने पर अनुमान से शानदार नतीजे रहे। मुनाफे में 52 परसेंट तो आय में 25 परसेंट का उछाल आया। मार्जिन में भी सुधार दिखा है। वहीं उम्मीद से गोदरेज कंज्यूमर के रिजल्ट फीके रहे। फ्लैट प्रॉफिट, मार्जिन पर भी दबाव दिखा। LIC के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। न्यू बिजनेस प्रीमियम 5% तो Total APE 9% से ज्यादा बढ़ा है। VNB मार्जिन में भी सुधार दिखा। कमिंस के भी उम्मीद से अच्छे रिजल्ट रहे। प्रॉफिट और मार्जिन दोनों बढ़े है। वहीं बायोकॉन के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। 95% मुनाफा घटा है और मार्जिन पर भी दबाव दिखा है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GODREJ CONSUMER PRODUCTS और LIC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
TITAN COMPANY (GREEN)
सालाना आधार पर कंपनी का कंसो मुनाफा 715 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,091 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 13,266 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,523 करोड़ रुपये पर रही।
KALYAN JEWELLERS INDIA (GREEN)
सालाना आधार पर कंपनी का कंसो मुनाफा 178 करोड़ रुपये से बढ़कर 264 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 5,528 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,268 करोड़ रुपये पर रही।
GODREJ CONSUMER PRODUCTS (RED)
सालाना आधार पर कंपनी का कंसो मुनाफा 451 करोड़ रुपये से बढ़कर 452 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय`3,332 करोड़ रुपये से बढ़कर3,662 करोड़ रुपये पर रही।
CROMPTON GREAVES CONSUMER ELECTRICALS (RED)
सालाना आधार पर कंपनी का कंसो मुनाफा 152 करोड़ रुपये से घटकर 122 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 2,138 करोड़ रुपये से घटकर 1,998 रुपये पर रही।
LIC (GREEN)
LIC के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। सालाना आधार पर कंपनी का कंसो मुनाफा 10,461 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,987 करोड़ रुपये पर रहा । न्यू बिजनेस प्रीमियम 5% तो Total APE 9% से ज्यादा बढ़ा है। VNB मार्जिन में भी सुधार दिखा।
METROPOLIS HEALTHCARE (RED)
मुनाफा 37.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 45 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 313.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 386 करोड़ रुपये पर रही।
GSFC (GREEN)
मुनाफा 87.3 करोड़ रुपये से बढ़कर138.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 2,163 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,184 करोड़ रुपये पर रही।
KALPATARU PROJECTS(GREEN)
सालाना आधार पर कंपनी का कंसो मुनाफा 84 करोड़ रुपये से बढ़कर 214 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 4,587 करोड़ रुपये से बढ़कर6,171
करोड़ रुपये पर रही।
AU SMALL FINANCE BANK (GREEN)
RBI से यूनिवर्सल बैंक बनने की मंजूरी मिली
NESTLE INDIA (GREEN)
बोनस जारी करने की एक्स डेट आज, शेयर में तेजी की उम्मीद है।
आशीष चतुर्वेदी
Cummins(GREEN)
सालाना आधार पर मुनाफा 87.3 करोड़ रुपये से बढ़कर138.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 2,163 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,184 करोड़ रुपये पर रही।
Signature global(GREEN)
मार्जिन 3% से बढ़कर 8% हुआ। मुनाफा 41 करोड़ रुपये से बढ़कर 61 करोड़ रुपये पर रहा।
MAX FINANCIALS (GREEN)
जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है और लक्ष्य 1830 रुपये प्रति शेयर तय किया।
India pesticides (GREEN)
Q1 में कंपनी का मार्जिन 13% से बढ़कर 15% हुआ ।
PTC India (GREEN)
सालाना आधार पर मुनाफा135 करोड़ रुपये से बढ़कर 195 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय4,516 करोड़ रुपये से घटकर 3,976 करोड़ रुपये पर रही।
BSE-(GREEN)
जून तिमाही में BSE के शानदार नतीजे पेश किए। तिमाही आधार पर मुनाफा 9 परसेंट बढ़ा है। आय में भी 13% की ग्रोथ दिखी। Average Daily Premium Turnover 28 परसेंट बढ़कर 15000 करोड़ के पार निकला है। Equity Derivatives Revenue में भी 26 परसेंट का उछाल आया।
NRb bearings (GREEN)
मार्जिन 15% से बढ़कर 17% पर आया। मुनाफा 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 33करोड़ रुपये पर आया।
Jana SFB(GREEN)
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक को RBI से मंजूरी मिली है। RBI से यूनिवर्सल बैंक बनने की मंजूरी मिली। बैंक ने भी यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए आवेदन दिया है।
Greenlam Ind (Red)
Q1 में कंपनी का EBITDA 13 तिमाहीयों के नीचे पहुंचा। Q1 में कंपनी का मार्जिन 11% से घटकर 7% हुआ ।
Global Health - Medanta (GREEN)
कंपनी के मुनाफे और आय दोनों में बढ़त देखने को मिली है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।