Get App

Top Trading Picks: अच्छे मुनाफे के लिए इन शेयरों पर लगाए दांव, बाजार की तेजी में बनेगा पैसा

Top Trading Picks: ट्रंप की दिवाली बधाई से BULLs का जोश हाई है। निफ्टी 30 सितंबर 2024 के बाद पहली बार 26,000 के पार निकला। साथ ही बैंक निफ्टी LIFE HIGH पर कायम है। वहीं मिडकैप में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। उधर INDIA VIX करीब 6 परसेंट उछला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 12:06 PM
Top Trading Picks: अच्छे मुनाफे के लिए इन शेयरों पर लगाए दांव, बाजार की तेजी में बनेगा पैसा
Top Trading Picks: ट्रंप की दिवाली बधाई से BULLs का जोश हाई है। निफ्टी 30 सितंबर 2024 के बाद पहली बार 26,000 के पार निकला। साथ ही बैंक निफ्टी LIFE HIGH पर कायम है।

Top Trading Picks: ट्रंप की दिवाली बधाई से BULLs का जोश हाई है। निफ्टी 30 सितंबर 2024 के बाद पहली बार 26,000 के पार निकला। साथ ही बैंक निफ्टी LIFE HIGH पर कायम है। वहीं मिडकैप में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। उधर INDIA VIX करीब 6 परसेंट उछला है। इस बीच IT के बाद FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुआ। साथ ही मेटल, बैंकिंग और NBFCs में रौनक, एक्सिस बैंक और श्रीराम फाइनेंस 2-2 परसेंट चले। लेकिन चुनिंदा रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में नरमी देखने को मिली। सोने की कीमतों में गिरावट से गोल्ड फाइनेंसिंग शेयर फिसले। मुथुट और मणप्पुरम फाइनेंस 2-4 परसेंट गिरकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल हुआ। उधर इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव रिकॉर्ड हाई से करीब 6% लुढ़का है।

प्रकाश गाबा की पसंद

AXIS BANK- प्रकाश गाबा AXIS BANK के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1220 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1300-1340 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

रचना वैद्य की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें