Trade setup for today : 24500 से ऊपर की क्लोजिंग तक बाजार में कंसोलीडेशन की उम्मीद, 23800 पर तत्काल सपोर्ट

Nifty Trade setup : बाजार जानकारों का कहना है कि 23,800 का स्तर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। वहीं, अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो निफ्टी की गिरावट 23,500 के स्तर की ओर बढ़ती नजर आ सकती है। बुलिश पियर्सिंग पैटर्न का फॉर्मेशन,जो अहम ड्राइवर है,बाजार की भावना को सुधार सकता है

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 8:18 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 83 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

Market Trade setup: कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में स्मार्ट रिबाउंड ने बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स को दिन के निचले स्तर से 1.55 फीसदी की रिकवरी करने में मदद की और यह पिछले दिन के निचले स्तर 23,800 के ऊपर टिके रहने के बाद 5 नवंबर को लगभग एक फीसदी की तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि 23,800 का स्तर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। वहीं, अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो निफ्टी की गिरावट 23,500 के स्तर की ओर बढ़ती नजर आ सकती है। बुलिश पियर्सिंग पैटर्न का फॉर्मेशन,जो अहम ड्राइवर है,बाजार की भावना को सुधार सकता है। हालांकि, जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 24,500 (अहम रजिस्टेंस लेवल) से ऊपर नहीं बंद होता तब तक बाजार में कंसोलीडेशन जारी रह सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image105112024

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,948, 23,856 और 23,709

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,243, 24,334 और 24,481

बैंक निफ्टी

Image205112024

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 52,331, 52,668, और 53,212

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 51,243, 50,907, और 50,363

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 52,329, 52,838

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 51,254, 50,265

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image305112024

वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 79.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image405112024

23000 की स्ट्राइक पर 54.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image505112024

बैंक निफ्टी में 53,000 की स्ट्राइक पर 21.98 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image605112024

51,000 की स्ट्राइक पर 19.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image705112024

इंडिया VIX

Image905112024

पांच दिनों से ऊपर की ओर बढ़ रही वोलैटिलिटी में कमी आई है, लेकिन यह अपर जोन में बनी हुई है। इसलिए, जब तक वोलैटिलिटी निचले स्तरों पर नहीं आती तब तक तेजड़ियों को सतर्क रहने की जरूरत है। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX, 16.69 के स्तर से 3.39 फीसदी गिरकर 16.12 पर आ गया।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image1405112024

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

53 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1005112024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 53 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

19 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1105112024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 19 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Stock Market Live Updates- बाजार के लिए ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, गिफ्टी निफ्टी में मजबूती में कारोबार

28 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1205112024

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

83 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1305112024

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 83 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image805112024

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 5 नवंबर को बढ़कर 0.94 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.85 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।