Market trend : कुछ ही ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी छू सकता है 25500 का लेवल, 25000 पर तत्काल सपोर्ट
Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 25,200-25,250 और उसके बाद 25,500 तक जाने के लिए निफ्टी को आगामी कारोबारी सत्रों में 25,000 के स्तर से ऊपर बने रहना होगा। नीचे की ओर इसके लिए 24,900-24,800 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 11 सितंबर को बढ़कर 1.17 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.15 के स्तर पर था
Nifty Trade setup for September 12: कल निफ्टी 50 में लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी पिछले तीन हफ्तों में पहली बार 25,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। 11 सितंबर को निफ्टी ने पिछले दिन के निचले स्तर 24,900 का भी बचाव किया। डाउनवर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंड लाइन के ऊपर ब्रेकआउट, मोमेंटम इंडीकेटरों में तेजी का क्रॉसओवर, और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज में बढ़त, ये सभी एक पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत हैं।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 25,200-25,250 और उसके बाद 25,500 तक जाने के लिए निफ्टी को आगामी कारोबारी सत्रों में 25,000 के स्तर से ऊपर बने रहना होगा। नीचे की ओर इसके लिए 24,900-24,800 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
निफ्टी के लिए अहम लेवल्स
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,957, 24,934 और 24,897
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,031, 25,054 और 25,091
बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल्स
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 54,745, 54,829 और 54,965
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 54,474, 54,390 और 54,255
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 54,118, 55,598
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,418, 53,418
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.22 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
25,000 की स्ट्राइक पर 1.51 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 12.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
54,000 की स्ट्राइक पर 14.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
फीयर इंडेक्स, इंडिया VIX, गुरुवार को और गिरा। यह 1.68 प्रतिशत गिरकर 10.36 पर बंद हुआ जो 24 अप्रैल, 2024 (लगभग 17 महीने का निचला स्तर) के बाद का सबसे निचला स्तर है। यह निरंतर गिरावट तेज़ड़ियों के लिए राहत की बात है।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 11 सितंबर को बढ़कर 1.17 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.15 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरबीएल बैंक
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।