Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18,154.7 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18,053.6 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18321.9 फिर 18388 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38,102.77और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37,835.13 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,543.07 फिर 38,715.73 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
14 जनवरी के कारोबार में शुरुआत में Nifty50 इंडेक्स 100 अंकों से ज्यादा और BSE Sensex 450 अंक तक टूट गया। लेकिन दोपहर के ट्रेड में आई रिकवरी के बाद बाजार ग्लोबल बाजार के निगेटिव सेंटीमेंट के बावजूद सपाट बंद होने में कामयाब रहा। पिछले कारोबारी दिन Sensex 12.3 अंक गिरकर 61223 के स्तर पर और Nifty 2 अंक गिरकर 18256 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन ओपनिंग लेवल से ऊपर बंद होकर निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल बनाया।
Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद का कहना है कि हालांकि पिछले तीन कारोबारी दिनों में कमजोरी इंट्राडें कारोबार के साथ बाजार की दिशा साफ नहीं रही है लेकिन वीकली चार्ट पर एक बुलिस कैंडल में एक बार फिर लाइफ टाइम हाई की उम्मीद बना दी है।
14 जनवरी को कारोबारी दिन के अधिकांस हिस्से में कमजोर रहने के बावजूद 18,128 – 18081 के बुलिश गैप जोन में जानें के बाद इसमें गिरावट पर खरीदारी देखने को मिली। ये लेवल अब निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट दिख रहे हैं। अगर निफ्टी 18,081 के ऊपर बना रहता है तो ये हमें18,600 का लाइफ टाइम हाई छूता दिख सकता है।
वहीं अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 18080 के नीचे चला जाता है तो फिर इसमें और कमजोरी देखने को मिल सकती है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को 18300 के ऊपर 18550 और 18600 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। इसके लिए इंट्राडे लो के नीचे का स्टॉप लॉस लगायें।
पिछले कारोबारी दिन Nifty Midcap 100 इंडेक्स सपाट बंद हुआ था। वहीं, Nifty smallcap 100 इंडेक्स 0.75 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18,154.7 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 18,053.6 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18321.9 फिर 18388 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38,102.77और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37,835.13 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,543.07 फिर 38,715.73 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी पर आज क्या हो रणनीति इस पर अपनी राय रखते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रजिस्टेंस जोन 18283-18334 है। वहीं, बड़ा रजिस्टेंस जोन 18396-18417 है। इसका पहला बेस जोन 18166-18109 और बड़ा बेस जोन 18088-18067 है। FIIs अब कैश और F&O दोनों में बिकवाली के मोड में आ रहे हैं। जबतक 18000 के ऊपर टिके हैं तब तक कंसोलिडेशन ही कहा जाएगा। मंथली, वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स में 18000, 18100, 18200 पुट में सबसे ज्यादा OI है। 18300 काफी अहम है। इसके ऊपर टिकेंगे तो नई तेजी लौटेगी। लॉन्ग रहें, 18000 से जब तक दूर हैं तब तक हर गिरावट को खरीदें।
इसका रजिस्टेंस जोन 38440-38560 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 38690-38860 है। इसका बेस जोन 38170-38080 और बड़ा बेस जोन 37940-37810 है। HDFC Bank के नतीजों का असर आज इंडेक्स पर दिखेगा। 38000 और 37940 का बेस काफी अहम है। 38000 पुट में 16 लाख का OI और 37800 पर 10 DEMA है। 38500 के ऊपर निकले तो लॉन्ग का कॉन्फिडेंस और बढ़ेगा। 38500 के ऊपर लॉन्ग करें, 200-300 अंक मिल सकते हैं। 39000 बड़ा सप्लाई जोन है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18500 की स्ट्राइक पर 19.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18200 पर सबसे ज्यादा 18.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18000 की स्ट्राइक पर 16.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
18200 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 5.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18100 पर भी 2.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18000 और फिर 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 27.04लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो जनवरी सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 24.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17200 की स्ट्राइक पर 16.71 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
18200 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 5.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18100 पर भी 3.11लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 18000 पर 2.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17200 और फिर 17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें एचडीएफसी एएमसी, क्रॉम्प्टन, एमएफएसएल, अल्केम और पीआई इंडस्ट्री के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
14 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1598.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 371.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
17 जनवरी को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Escorts, Indiabulls Housing Finance,Vodafone Idea और SAIL के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे हैं। एशिया में शुरुआती कमजोरी है। SGX निफ्टी और Dow Futures भी नीचे हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला था। रिजल्ट के बाद बैंक शेयर लुढ़के थे। अमेरिका बाजार आज बंद रहेंगे। इस हफ्ते अमेरिकी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। BoA,Goldman Sachs, MS, P&G & Netflix के नतीजे इसी हफ्ते आने वाले हैं।
एशियाई बाजारों में मिलेजुले कारोबार के संकेत आ रहे हैं। चीन के जीडीपी के आंकड़े आज आएंगे। चीन की विकास दर में कमी की आशंका है। पाबंदियों और ध्वस्त रियल्टी सेक्टर का असर दिखेगा। उधर ओमिक्रॉन बीजिंग पहुंच गया है।
उधर ब्रेंट के भाव 86 डॉलर के पार चले गए हैं। 1 हफ्ते में कोल की कीमतों में 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इसी हफ्ते बैंक ऑफ जापान, चाइना और टर्की मोनिटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे।
दिल्ली और मुंबई में कोरोना की रफ्तार थोड़ी घटी
दिल्ली और मुंबई में कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है। कल दिल्ली में करीब 18 हजार 300 मामले सामने आए, वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 41 हजार 327 केस दर्ज हुए हैं। देश में 70 परसेंट व्यस्क लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है।