Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18584 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18570 और 18548 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18628 फिर 18641 और 18663 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44074 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44029 और 43955 पर स्थित हैं
Trade setup:05 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 700.98 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1195.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup: 5 जून यानी कल के कारोबार में भी बाजार में कंसोलीडेशन के बीच खरीदारी देखने को मिली। ऑटो, चुनिंदा बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत ने भी बाजार को मदद दी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 240 अंक बढ़कर 62787 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 60 अंक चढ़कर 18594 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक मंदी वाले कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। इसने पिछले तीन लगातार सत्रों के लोअर हाई को नकार दिया। उधर छोटे-मझोले शेयरों की तेजी कर भी जारी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.14 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.36 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से, यह पैटर्न ऊपरी स्तरों पर बाजार में कमजोरी आने की ओर संकेत करता है। 18600-18700 का ऊपरी स्तर अब तक एक बड़े प्रतिरोध स्तर के रूप में काम कर रहा है। उनका कहना है कि रेंजबाउंड एक्शन के साथ निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। मौजूदा कंसोलीडेशन का दौर अगले 1-2 सत्रों तक जारी रह सकता है। इस दौरान निफ्टी 18700-18500 के ऊपरी और निचले छोर के बीच घूमता रह सकता है। अगर निफ्टी 18700-18800 के ऊपर जा कर मजबूती दिखाता है तो फिर शॉर्ट टर्म में इसमें और तेजी आ सकती है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI) और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18584 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18570 और 18548 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18628 फिर 18641 और 18663 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44074 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44029 और 43955 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44221 फिर 44266 और 44339 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 18600 की स्ट्राइक पर 1.03 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 19.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
18500 की स्ट्राइक पर 1.15 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 18600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 34 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और जेके सीमेंट के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
53 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 53 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें ओरेकल फाइनेंशियल, इंडिया सीमेंट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, ल्यूपिन और दीपक नाइट्राइट के नाम शामिल हैं।
42 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें हीरो मोटोकॉर्प, इंफो एज इंडिया, इंडियामार्ट इंटरमेश, नेस्ले इंडिया और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के नाम शामिल हैं।
40 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 40 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें मणप्पुरम फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमफैसिस और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के नाम शामिल हैं।
50 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 50 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें इप्का लेबोरेटरीज, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, अशोक लेलैंड, बॉश और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
05 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 700.98 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1195.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
06 जून को NSE पर 3 स्टॉक इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स और मणप्पुरम फाइनेंस F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।