ट्रेड स्पॉटलाइट : सिंजीन इंटरनेशनल, पॉली मेडिक्योर और रेमंड में अब क्या करें?

Trade Spotlight : कल जो शेयर धारा के विपरीत तैरते दिख उनमें सिनजीन इंटरनेशनल, पॉली मेडिक्योर और रेमंड शामिल हैं। सिनजीन इंटरनेशनल में कल एक कंसोलीडेशन रेंज ब्रेकआउट देखने को मिला। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। स्टॉक लगभग 6 फीसदी बढ़कर 807 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। हमने कल पॉली मेडिक्योर में भी कंसॉलिडेशन रेंज का ब्रेकआउट देखने को मिला

अपडेटेड Jul 28, 2023 पर 10:59 AM
Story continues below Advertisement
Trade Spotlight : Syngene लगातार राइजिंग चैनल पैटर्न में कारोबार कर रहा है और हायर लो सीरीज बना रहा है। वीकली स्केल पर इसकी तेजी से पता चलता है कि काउंटर आने वाले समय में और तेजी दिखा सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight : 27 जुलाई को बाजार पिछले कारोबारी दिन की सारी बढ़त गंवा कर 19700 को नीचे बंद हुआ। मंथली एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर एक बियरिश इनगल्फिंग कैंडलिस्टिंक पैटर्न बनाया। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न माना जाता है। लेकिन अच्छी बात ये हैं कि मार्केट की ब्रेड्थ बहुत कमजोर नहीं थी। ऐसे में बाजार में अभी और करेक्शन आने की संभावना तो है। लेकिन ये करेक्शन बहुत बड़ा या गंभीर नहीम होगा। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए 19500 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है।

    निफ्टी कल 118 अंक गिरकर 19660 पर और बीएसई सेंसेक्स 440 अंक फिसलकर 66267 पर बंद हुआ था।, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने फ्रंटलाइनर्स से बेहतर प्रदर्शन किया। 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, स्मॉलकैप 100 इंडेक्स सपाट बंद हुआ। कल के कारोबारी सत्र में एनएसई पर 968 बढ़ने वाले शेयरों के मुकाबले लगभग 1045 शेयरों में गिरावट आई।

    बैंक निफ्टी भी कल मंदी के जाल में फंसा नजर आया। ये 383 अंक गिरकर 45679 पर बंद हुआ था। डेली स्केल पर इसने एक बियरिश एनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बन गया। वहीं कई बड़ी आईटी कंपनियों के नतीजों के आने के बाद इस सप्ताह निफ्टी आईटी इंडेक्स में कंसोलीडेशन जारी रही और यह कल महज 55 अंक गिरकर 29745 पर बंद हुआ था।


    कल जो शेयर धारा के विपरीत तैरते दिख उनमें सिनजीन इंटरनेशनल, पॉली मेडिक्योर और रेमंड शामिल हैं। सिनजीन इंटरनेशनल में कल एक कंसोलीडेशन रेंज ब्रेकआउट देखने को मिला। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। स्टॉक लगभग 6 फीसदी बढ़कर 807 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।

    हमने कल पॉली मेडिक्योर में भी कंसॉलिडेशन रेंज का ब्रेकआउट देखने को मिला। इस स्टॉक ने भी औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ दैनिक पैमाने पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक 6.7 फीसदी की बढ़त के साथ 1222 रुपये की ताज़ा रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।

    रेमंड के शेयर भी 6 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 1918 रुपये के रिकॉर्ड उच्च हाई पर पहुंच गए थे। स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर एक लॉन्ग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। इसमें कल लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में हायर हाईज, हायर लोज फॉर्मेशन दिखा।

    आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की सलाह

    Poly Medicure(पॉली मेडिक्योर) : तेज उछाल के बाद, स्टॉक कंसोलीडेशन मोड में चला गया। इसके चलते वीकली पैमाने पर फ्लैग चार्ट पैटर्न बनते दिखा। स्टॉक में हालिया ब्रेकआउट इसमें आगे और तेजी आने का संकेत है। पोजीशनल ट्रेडरों के लिए 1170 रुपये का लेवल ट्रेंड डिसाइडर लेवल होगा। अगर स्टॉक इस लेवल से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 1300 रुपये तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, अगर यह 1170 रुपये से नीचे बंद होता है तो कमजोरी बढ़ सकती है।

    रेमंड (Raymond):काउंटर लगातार राइजिंग चैनल पैटर्न में कारोबार कर रहा है और हायर लो सीरीज बना रहा है। वीकली स्केल पर इसकी तेजी से पता चलता है कि काउंटर आने वाले समय में और तेजी दिखा सकता है। जब तक यहा स्टॉक 1850 रुपये से ऊपर कारोबार कर रहा है, तेजी का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके ऊपर काउंटर 2050 रुपये तक जा सकता है। दूसरी ओर 1850 रुपये से नीचे फिसलने के बाद बिकवाली संभव है। इसके नीचे, स्टॉक 1800 रुपये के स्तर को फिर से हासिल कर सकता है।

    सिनजीन इंटरनेशनल (Syngene International): स्टॉक ने मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक के साथ असेंडिंग ट्राइएंगल चार्ट पैटर्न से ब्रेक आउट दिया है। इसके अलावा डेली चार्ट पर इसने हायर बॉटम फॉर्मेशन किया है। ऐसे में स्टॉक की संरचना मौजूदा स्तरों से एक नई तेजी की शुरुआत का संकेत दे रही है। ट्रेडर्स के लिए 780 रुपये पर सपोर्ट है। शॉर्ट टर्म में स्टॉक में 870 रुपये तक की तेजी मुमकिन है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jul 28, 2023 10:59 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।