Trading Plan : 25200 पार हुआ तो निफ्टी 25500-25600 तक जाएगा, जिन्होंने रैली मिस की बाजार अब उनको रुलाएगा

Trading Strategy : सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार बुल्स के फुल कंट्रोल में है। बाजार अब पोजीशनल लॉन्ग को रिवॉर्ड कर रहा है। निफ्टी लगातार higher highs और higher lows बना रहा है। आज Higher highs और higher lows का चौथा दिन है

अपडेटेड Sep 12, 2025 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर अब 25,000 पर लाएं। खरीदारी का जोन 25,050-25,100 है

Nifty trend : बाजार में आज लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिल रही है। बाजार में तेजी का मोमेंटम बढ़ा है। निफ्टी करीब 100 अंक की तेजी के साथ निफ्टी सितंबर सीरीज में पहली बार 25100 के पार चला गया है। बैंक निफ्टी में भी खरीदारी दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक है।

इन्वेस्टेक की बुलिश रिपोर्ट से ल्यूपिन करीब 3 परसेंट चढ़ा है। वहीं JP MORGAN की रिपोर्ट से एस्ट्रल 2 परसेंट चला है। मुथुट और हिंदुस्तान जिंक में भी भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है।

डिफेंस शेयरों ने फिर दम दिखाया है। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब 4 परसेंट दौड़ा है। गार्डन रीच, मझगांव डॉक, भारत डायनेमिक्स और MTAR TECH 5 से 10 फीसदी भागे हैं। उधर BEL 3 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना है।

इंफोसिस ने 19 फीसदी प्रीमियम के साथ 1800 रुपये प्रति शेयर पर शेयर बायबैक का एलान किया है। कंपनी बायबैक पर 18000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। शेयर एक परसेंट से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। दो माइंस को पर्यावरणीय मंजूरी (environmental clearance) मिलने से हिंदुस्तान कॉपर में जोरदार तेजीहै। शेयर में करीब 9 फीसदी का उछाल आया है। साथ ही GMDC, NMDC और MOIL जैसी दूसरी माइनिंग कंपनियों में भी रौनक है।

कैसी रह सकती है बाजार की चाल


ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार बुल्स के फुल कंट्रोल में है। बाजार अब पोजीशनल लॉन्ग को रिवॉर्ड कर रहा है। निफ्टी लगातार higher highs और higher lows बना रहा है। आज Higher highs और higher lows का चौथा दिन है। निफ्टी में लगातार आठवें दिन तेजी है।

Silver price : सिल्वर फ्यूचर्स का भाव 1.3 लाख रुपये के पार, MCX और हिंदुस्तान जिंक के शेयरों को लगे पंख

बाजार: अब आगे क्या?

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में लॉन्ग रहें और हर गिरावट में खरीदें। निफ्टी अब बड़ी तेजी को सेंस कर रहा है। ज्यादातर लोगों ने इस रैली को मिस कर दिया है। सिर्फ रिस्क लेने वाले लोगों का पैसा बना है। जिन्होंने रैली मिस कर दिया बाजार अब उनको रुलाएगा। 25,200 पार हुआ तो निफ्टी तेजी से 25,500-25,600 तक जाएगा।

निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर अब 25,000 पर लाएं। खरीदारी का जोन 25,050-25,100 है। निफ्टी का अगला लक्ष्य 25,200 है। वहीं, बड़ा लक्ष्य 25,500-25,600 है। निफ्टी बैंक पर अपनी रणनीति बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए 54,800-54,850 के ऊपर टिकना जरूरी है। यहां टिके तो 55,200 का रास्ता खुलेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 12, 2025 3:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।