Credit Cards

Trading Strategy: 24700 का स्तर छूने के पहले निफ्टी में कंसोलीडेशन की उम्मीद, बैंक निफ्टी में 51200 का स्तर मुमकिन

Trading plan : निफ्टी 50 इंडेक्स को 5 अगस्त के बियरिश गैप को पाटने और 24,700 के रजिस्टेंस को पार करने की जरूरत है। ऐसा होने पर ही निफ्टी 24,400-24,300 के जोन में स्थित सपोर्ट के साथ 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर आगे बढ़ सकेगा

अपडेटेड Aug 20, 2024 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
Nifty trend : मेहता इक्विटीज के रियांक अरोड़ा का कहना है कि निफ्टी में और तेजी आने की संभावना है, जिसमें अहम रजिस्टेंस 24,750 और 25,000 हैं। इसका समग्र रुझान तेजी का बना हुआ है

Market Trend: बाजार ने हफ्ते की शुरुआत तेजी के साथ की और बेहतर मार्केट ब्रेड्थ के साथ हायर हाई, हायर लो का गठन बनाए रखा। हालांकि एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न फॉर्मेशन देखने को मिला। निफ्टी कल पूरे कारोबारी सत्र में चुनिंदा शेयरों में एक्शन के साथ साइडवेज रहा और अंत में हल्की बढ़त लेकर बंद हुआ। निफ्टी को 5 अगस्त के बियरिश गैप को भरने और 24,700 को पार करने की जरूरत है। ऐसा होने पर ही निफ्टी 24,400-24,300 के जोन में स्थित सपोर्ट के साथ 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर आगे बढ़ सकेगा। बाजार जानकारों का कहना है कि बैंक निफ्टी 50,000 का सपोर्ट बनाए रखने में कामयाब रह सकता है, जबकि ऊपर की तरफ इसके लिए 50,800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो तेजी बढ़ती नजर आएगी।

निफ्टी आउटलुक और रणनीति

आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि निफ्टी में ऊपर की तरफ, 24700 एक बड़ा रजिस्टेंस है। जबकि नीचे की तरफ, 24,450-24,350 एक अहम सपोर्ट जोन। अभी तक, गिरावट पर खरीदारी करने का नजरिया कायम है।


रणनीति: 24,450 के निकट गिरावट पर निफ्टी खरीदें, 24,350 का स्टॉप-लॉस और 24,650-24,700 का लक्ष्य रखें।

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स एंड सिक्योरिटीज के अंशुल जैन का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स मजबूती के संकेत दे रहा है, पिछले सत्र में ब्रेकआउट के बाद यह एक कंसोलीडेशन कैंडल के साथ बंद हुआ। यह पैटर्न संभावित तेजी का संकेत देता है क्योंकि निफ्टी 24,472 के अहम स्तर से ऊपर बना हुआ है। कई दिनों के बॉक्स कंसोलीडेशन के बाद, निफ्टी अब 24,800 और 25,000 के बीच स्थित अहम रजिस्टेंस की ओर बढ़ने के लिए तैयार दिख रहा है।

रजिस्टेंस : 24,800

सपोर्ट : 24,450

रणनीति : 24,530 तक की गिरावट पर खरीदें, 24,450 का स्टॉप-लॉस और 24,800 के लक्ष्य रखें।

मेहता इक्विटीज के रियांक अरोड़ा का कहना है कि निफ्टी में और तेजी आने की संभावना है, जिसमें अहम रजिस्टेंस 24,750 और 25,000 हैं। इसका समग्र रुझान तेजी का बना हुआ है, क्योंकि एंकर VWAP (वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस) संकेत दे रहा है कि 24,500 के सपोर्ट ज़ोन के आसपास खरीदारी फिर से शुरू हो सकती है जो निफ्टी को 25,000 के स्तर की ओर ले जाएगी।

रजिस्टेंस : 24,750, 25,000

सपोर्ट : 24,500, 24,400

रणनीति: 24,500 के आसपास गिरावट पर खरीदें, 24,400 का ट्रेडिंग स्टॉप-लॉस और 25,000 का लक्ष्य रखें।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

बैंक निफ्टी - आउटलुक और पोजिशनिंग

आनंद राठी के मेहुल कोठारी का कहना है कि निफ़्टी बैंक इंडेक्स के डेली चार्ट पर ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट दिख रहा। सोमवार का करेक्शन खरीदारी का अवसर हो सकता है, लेकिन केवल इसकी पुष्टि होने पर।

रजिस्टेंस : 50,750, 51,000

सपोर्ट : 50,100, 49,900

रणनीति: 50,500 से ऊपर जाने पर बैंक निफ़्टी खरीदें, 50,250 के स्टॉप-लॉस और 51,000 के लक्ष्य रखें।

मेहता इक्विटीज के रियांक अरोड़ा का कहना है कि 50,750 के हाई के पास कुछ मुनाफावसूली के बाद, बैंक निफ्टी में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, तकनीकी रूप से, एंकर VWAP से संकेत मिलका है कि 50,000 और 49,800 के पास सपोर्ट मजबूत रहना चाहिए। यदि ये स्तर बने रहते हैं, तो 51,000 और 51,250 की ओर वापसी की संभावना है। लेकिन ये सपोर्ट टूटने पर नीचे की ओर 49,500 का स्तर देखने को मिल सकता है।

रजिस्टेंस : 51,000, 51,250

सपोर्ट : 50,000, 49,800

रणनीति : 50,000 के आसपास खरीदें, 49,800 के स्टॉप-लॉस के साथ, और 51,000 और 51,250 का लक्ष्य रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।