Get App

दो एक्सपर्ट ने सिर्फ 4 दिन में कमाया 12% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर खेला दांव

Century Ply पर Emkay Global के कपिल शाह ने 699 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 740 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Safari Industries India पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 2096 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 2300 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 12:08 PM
दो एक्सपर्ट ने सिर्फ 4 दिन में कमाया 12% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर खेला दांव
Apollo Hospitals पर Finberg Management की मधु बंसल ने 6212 रुपये के लेवल पर 6700 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते Emkay Global के कपिल शाह, wavesstrategy.com के आशीष कयाल और Finberg Management की मधु बंसल के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 12.30% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर आशीष क्याल के सुझाये स्टॉक्स ने 13.60% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 6.69% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला शेयरः BUY Century Ply

कपिल शाह ने इस स्टॉक में 699 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 740 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 695 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें