Union Bank of India : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 3 फीसदी तक की तेजी आई है। शेयर बाजार में दबाव के बावजूद इस समय यह स्टॉक 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 100.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। अन्य पब्लिक सेक्टर के बैंकों में करेक्शन के बावजूद आज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इस हफ्ते की शुरुआत में सरकार ने बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नितेश रंजन का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बीच ब्रोकरेज भी स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं।
दो साल के लिए बढ़ा नितेश रंजन का कार्यकाल
उनका कार्यकाल दो साल की अवधि के लिए बढ़ाया गया है। 18 सितंबर को बीएसई फाइलिंग के अनुसार रंजन का वर्तमान कार्यकाल 9 मार्च 2024 को समाप्त हो रहा है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों को लेकर बुलिश हैं। ब्रोकरेज ने अपनी 22 जुलाई की रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 110 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यानी बैंक के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी की संभावना जताई गई है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयरहोल्डिंग पैटर्न
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 73,309 करोड़ रुपये है। प्रमोटरों यानी भारत के राष्ट्रपति के पास पब्लिक सेक्टर के बैंक में 83.49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि DII और पब्लिक के पास बैंक में 7.88 प्रतिशत और 7.16 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बैंक में FII की शेष 1.46 फीसदी हिस्सेदारी है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 54 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक बैंक के शेयर 23 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 112 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न मिला है।