Get App

Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

United Spirits के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1440 के स्ट्राइक वाली पुट 26.25 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 29/33/37 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 10:50 AM
Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
PNC Infratech पर Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 305 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: ईरान-इजरायल के बीच तनाव बाजार पर भारी पड़ा। निफ्टी 250 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24600 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी भी 600 प्वाइंट से ज्यादा फिसल गया। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में रिकवरी दिख रही है। वहीं INDIA VIX करीब 9% उछलकर 15 के पार निकल गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने युनाइडेट स्पिरिट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने विप्रो पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए आयशर मोटर्स पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने पीएनसी इंफ्रटेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः United Spirits

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने United Spirits के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 1440 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 26.25 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 29/33/37 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Wipro Future

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Wipro पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Wipro में 258 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 265/270 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 252 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें