Veljan Denison Bonus Share: स्मॉलकैप कंपनी Veljan Denison Limited अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर की घोषणा 30 मार्च को कर सकती है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की स्थगित बैठक 30 मार्च 2024 को होगी। 23 मार्च को कंपनी के बोर्ड की मीटिंग को कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया था। इस बैठक में निवेशकों के लिए बोनस शेयर को लेकर ऐलान होने की संभावना थी। Veljan ग्रुप की कंपनी Veljan Denison Limited पंप, मोटर, वॉल्व और कस्टम बिल्ट पावर सिस्टम्स/मैनीफोल्ड ब्लॉक्स बनाती है।
शेयर कीमत की बात करें तो 22 मार्च 2024 को बीएसई पर Veljan Denison का शेयर 3418 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,490 रुपये छुआ। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 28 मार्च 2023 को देखा गया था, जो कि 1,183 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 769 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर ने लगभग 174 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 6 महीने में शेयर 93 प्रतिशत उछला है।
10 साल में 1324% का रिटर्न
बीएसई पर Veljan Denison के शेयर की कीमत 25 मार्च 2014 को 240 रुपये थी। 25 मार्च 2024 को कीमत 3418 रुपये है। इस तरह पिछले 10 वर्षों में शेयर ने 1324 प्रतिशत की मजबूती देखी है। अगर किसी ने 10 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये इनवेस्ट किए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश आज की तारीख में 14.24 लाख रुपये बन चुका होगा। वहीं अगर किसी ने 50000 रुपये का निवेश किया होगा तो यह अमाउंट 7 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका होगा।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 31.51 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 5.31 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.98 प्रतिशत और पब्लिक की 25.02 प्रतिशत थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।