VMS TMT IPO Listing: ‘Kamdhenu NXT’ ब्रांड की सरिया बेचने वाली वीएमएस टीएमटी के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 6% प्रीमियम पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 102 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹99 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹105.00 और NSE पर ₹104.90 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 6% का लिस्टिंग गेन (VMS TMT Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर NSE पर यह ₹99.75 (VMS TMT Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 0.76% मुनाफे में हैं।
VMS TMT IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च?
वीएमएस टीएमटी का ₹148.50 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 17-19 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 102.24 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 120.80 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 227.08 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 47.85 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 1.50 करोड़ नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹115.00 करोड़ कर्ज हल्का करने और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।
वर्ष 2013 में बनी वीएमएस टीएमटी मुख्य रूप से टीएमटी (थर्मो मैकनिकली ट्रीटेड) बार्स बनाती है। इसके अलावा यह स्क्रैप और बाइंडिंग वायर के कारोबार में भी है जिसकी बिक्री गुजरात समेत अन्य राज्यों में होती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गुजरात के अहमदाबाद में बावला के पास भायला गांव में है। जुलाई 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में 3 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 227 डीलर्स हैं। 7 नवंबर 2022 को कंपनी ने कामधेनु के साथ एक रिटेल लाइसेंस एग्रीमेंट किया जिसके बाद गुजरात में कंपनी के टीएमटी सरिया की बिक्री ‘Kamdhenu NXT’ ब्रांड से होने लगी। इसका अधिकतर रेवेन्यू गुजरात से ही आता है। वित्त वर्ष 2022 में इसका 99.19%, वित्त वर्ष 2023 में 98.43% और वित्त वर्ष 2024 में 98.78% रेवेन्यू गुजरात से आया।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹4.20 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹13.47 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹15.42 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम लगातार गिरी है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹882.06 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हुई थी जो वित्त वर्ष 2024 में गिरकर ₹873.17 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹771.41 करोड़ पर आ गई। चालू वित्त वर्ष 2026 की बात करें तो पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को ₹8.58 करोड़ का शुद्ध प्रॉफिट और ₹213.39 करोड़ की टोटल इनकम हासिल हुई थी। जून 2025 के आखिरी में कंपनी का टोटल कर्ज ₹309.18 करोड़ रहा और रिजर्व और सरप्लस में ₹47.14 करोड़ हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।