Credit Cards

Vodafone Idea news : वोडाफोन की याचिका पर सुनवाई टली, सॉलिसिटर जनरल की मांग के बाद आया ये फैसला

VI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार को होगी। सॉलिसिटर जनरल ने अगले हफ्ते सुनवाई की मांग की है। सॉलिसिटर जनरल की मांग के बाद सुनवाई टालने का ये फैसला आया है

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 1:26 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea news : सॉलिसिटर जनरल ने अगले हफ्ते सुनवाई की मांग की है।सॉलिसिटर जनरल की मांग के बाद सुनवाई टालने का ये फैसला आया है

Vodafone Idea news : AGR री-कैलकुलेशन मामले में वोडाफोन आइडिया की याचिका पर सुनवाई टल गई है। सॉलिसिटर जनरल की मांग के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में अब ये मामला अगले शुक्रवार को सुना जाएगा। इस खबर पर ज्यादा डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने बताया कि VI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार को होगी। सॉलिसिटर जनरल ने अगले हफ्ते सुनवाई की मांग की है। सॉलिसिटर जनरल की मांग के बाद सुनवाई टालने का ये फैसला आया है।

क्या है VI की मांग?

कंपनी ने AGR के री-कैलकुलेशन की मांग रखी है। शेयर में आज हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। चीफ जस्टिस की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। VI ने साल 2017 से पहले के AGR को फिर से जांचने की मांग रखी है। VI का कहना है कि कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है। दूरसंचार विभाग ने तब 5,960 करोड़ रुपए की मांग की थी। दूरसंचार विभाग ने कंपनी को 13 अगस्त को नोटिस भेजा था। दूरसंचार विभाग ने 15 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा था।


सरकार की क्या है मांग?

सरकार ने अब कंपनी से 9,450 करोड रुपए की मांग रखी है। दूरसंचार विभाग ने पहले 5,960 करोड़ की मांग की थी। सरकार के मुताबिक नए AGR की मांग पूरी तरह से वैध है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने कोर्ट से कहा है कि यह मांग री-कैलकुलेशन या री-वैल्यूएशन का नहीं है,बल्कि फाइनेंशियल अकाउंट की अंतिम गणना के बाद पाए गए गेप्स के कारण है।

कैसी रही शेयर की चाल

AGR री-कैलकुलेशन मामले में वोडाफोन आइडिया की याचिका पर सुनवाई की खबरों के बीच आज ये शेयर 8 फीसदी तक भागे है। फिलहाल ये शेयर 0.60 रुपए यानी 7.65 फीसदी की बढ़त के साथ 8.45 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 8.82 रुपए है। वहीं, इसका दिन का लो 7.81 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 11.94 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 10.31 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 28.99 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में ये शेयर 18.11 फीसदी टूटा है। वहीं, 3 साल में इसमें 6.48 फीसदी की कमजोरी आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।