Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर 6% उछले, AGR विवाद से जुड़ी याचिका पर आई बड़ी खबर

Vodafone Idea Shares: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज 15 सितंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में शेयर 6% से ज्यादा चढ़ गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के कंपनी की अतिरिक्त AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) बकाये को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट में 19 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर पिछले एक महीने में 25% चढ़ चुके हैं

Vodafone Idea Shares: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज 15 सितंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में शेयर 6% से ज्यादा चढ़ गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी के कंपनी की अतिरिक्त AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) बकाये को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट में 19 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

वोडाफोन आइडिया ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) की ओर से लगाए गए 9,450 करोड़ रुपये के अतिरिक्त AGR बकाया को चुनौती दी है। कंपनी का कहना है कि यह मांग सुप्रीम कोर्ट के पहले दिए गए आदेश से परे है और इसमें कई रकम दोबारा जोड़ दी गई हैं।

क्या है DoT की मांग?

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अतिरिक्त 2,774 करोड़ रुपये के AGR बकाये की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि कुल 9,450 करोड़ रुपये की मांग में से, 2,774 करोड़ रुपये Idea Group और Vodafone Idea के 2018 में हुए मर्जर के बाद की देनदारियों से जुड़े हैं। वहीं रीब 5,675 करोड़ रुपये वोडाफोन ग्रुप की पुरानी देनदारियों से जुड़े हैं।


वोडाफोन आइडिया ने इस कैलकुलेशन का विरोध करते हुए दावा किया है कि कुछ रकम को दो बार जोड़ा गया है और उनका मिलान आवश्यक है। कंपनी ने बकाया राशि की री-कैलकुलेशन वित्त वर्ष 2017 से पहले की अवधि से शुरू करने की मांग की है।

DoT का पक्ष

इकनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर अपने कैलकुलेशन को बचाव कर सकता है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट का कहना है कि यह अतिरिक्त मांग किसी तरह का नया पुनर्मूल्यांकन नहीं है, बल्कि पुराने खातों को पूरा करने पर सामने आई 'गैप' भरने की प्रक्रिया है।

कंपनी का रुख और फंडिंग प्लान

इस बीच वोडाफोन आइडिया खुद को नकदी संकट से बाहर निकालने के लिए बैंकों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने जून तिमाही की अर्निंग्स कॉल में कहा था कि कंपनी बैंकों से अतिरिक्त फंडिंग के लिए बातचीत कर रही है, लेकिन बैंक AGR विवाद पर स्पष्टता चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए हम सरकार के साथ इसी मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं।

मूंदड़ा ने कहा कि कंपनी अपने पूंजीगत खर्च (capex) जारी रखना चाहती है और इसके लिए गैर-बैंकिंग स्रोतों से भी फंड जुटाने पर काम कर रही है।

मूंदड़ा ने अगस्त में कहा, "हम इससे पहले हमेशा देखा है कि सरकार का रुख सहयोग वाला रहा है। इसमें 2019 में स्पेक्ट्रम भुगतान टालने, 2021 के रिफॉर्म्स पैकेज, 2023 में सरकारी बकाया को इक्विटी में बदलने और 2025 में फिर से सरकारी बकाया को इक्विटी में बदलने जैसे कदम शामिल हैं।" उन्होंने आगे कहा, "सरकार से हमारा अनुरोध है कि हम मार्च की समय सीमा से पहले AGR मुद्दे को सुलझा लें, ताकि बैंकों को स्पष्टता मिले और हम बैंक फंडिंग के साथ आगे बढ़ सकें।"

शेयर बाजार में हालात

Vodafone Idea के शेयर पिछले एक महीने में 25% चढ़ चुके हैं। हालांकि, साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट है।

यह भी पढ़ें- बाजार खुलते ही 12% गिरा शेयर, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा, इन आरोपों से मचा हंड़कप

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 15, 2025 12:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।