Voda Idea Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वोडा आइडिया को हाई रिस्क के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका वोडा आइडिया के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और इंट्रा-डे में यह तीन फीसदी से अधिक उछल गया। आज बीएसई पर यह 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 7.33 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.48 फीसदी के उछाल के साथ 7.43 पर पहुंच गया था। सिर्फ वोडा आइडिया ही नहीं बल्कि इंडस टावर्स पर भी सिटी बुलिश है जिसके चलते शेयर इंट्रा-डे में आज 2.18 फीसदी उछलकर 381.55 रुपये पर पहुंच गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 379.30 रुपये पर है।
वोडा आइडिया में निवेश के लिए क्या है टारगेट प्राइस?
सिटी ने वोडा आइडिया के लिए 12 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। सिटी ने अपने हालिया नोट में कहा कि 3700 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाए के इक्विटी में बदलने से सरकार की हिस्सेदारी कंपनी में बढ़कर 49 फीसदी हो गई है। इसके अलावा क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने भी इसे अपग्रेड कर इंवेस्टमेंट ग्रेड (बीबीबी-) की रेटिंग दी है जिससे इसकी बैंक से कर्ज जुटाने की कोशिशों को सपोर्ट मिला है। 9 अप्रैल को वोडा आइडिया ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी और सब्सक्राइबर्स जोड़ने से इसकी रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि ARPU (प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू) में ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश है। वोडा आइडिया ने तीन साल में 50 हजार-55 हजार करोड़ रुपये के कैपेक्स प्लान का ऐलान किया है।
क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?
वोडा आइडिया को कवर करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 11 ने इसे सेल रेटिंग दी है जबकि पांच ने खरीदारी और पांच ने होल्ड रेटिंग दी है। वहीं इंडस टावर्स को कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 13 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो वहीं दूसरी तरफ छह ने इसे होल्ड और पांच ने सेल रेटिंग दी है।
एक साल में कैसी रही Voda Idea और Indus Towers की चाल?
वोडा आइडिया के शेयर पिछले साल 28 जून 2024 को 19.15 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से पांच ही महीने में यह करीब 66 फीसदी फिसलकर 22 नवंबर 2024 को 6.60 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 11 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 62 फीसदी डाउनसाइड है।
इंडस टावर्स के शेयरों ने पिछले साल तीन ही महीने में फटाफट करीब 58 फीसदी रिटर्न दिया था। पिछले साल 4 जून 2024 को यह 292.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से तीन ही महीने में यह 57.77 फीसदी उछलकर 2 सितंबर 2024 को 460.70 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह करीब 18 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।