VST Industries Ltd: VST इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयरधारकों के लिए हर एक शेयर पर 10 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर जाने-माने निवेशक राधाकृष्ण दमानी के पोर्टफोलियो स्टॉक का भी हिस्सा हैं। कंपनी ने हाल में तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। ऐसा पहली बार है, जब कंपनी बोनस शेयर जारी कर रही है।
VST इंडस्ट्रीज ने बोनस शेयरों के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 30 अगस्त की तारीख तय की है। कंपनी साल 2020 से शेयरधारकों को 100 रुपये प्रति शेयर से ज्यादा का डिविडेंड दे रही है, जबकि 2012 से वह शेयरधारकों को 50 रुपये से ज्यादा डिविडेंड का भुगतान कर रही थी। राधाकृष्ण दमानी की इनवेस्टमेंट फर्मों ने हाल में ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में 2.26% स्टॉक खरीदे थे और इस वजह से कंपनी का स्टॉक सुर्खियों में रहा था। दमानी अब भी कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक है और उनका इसमें तकरीबन 35% स्टॉक है।
जून 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है, जो साल दर साल 83.7 करोड़ रुपए से घटकर 53.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी की इनकम घटकर 321.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में घटकर 321.4 करोड़ रुपये पर थी।
जून में कंपनी का EBITDA साल दर साल 105.4 करोड़ रुपये से घटकर 73.3 रुपये पर आ गया है, जबकि EBITDA मार्जिन 31.6 पर्सेंट से घटकर 22.8 पर्सेंट पर आ गया है। VST Industries का शेयर 25 जुलाई को 3.05 पर्सेंट की तेजी के साथ 3,999.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 8.57 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली।